लक्ष्मी नारायण गुप्त जी की काव्य कृति'सूरज क्यों न हुए हम' का विमोचन कार्यक्रम संपन्न।

 





हिन्दुस्तान वार्ता।

श्री लक्ष्मी नारायण गुप्त जी की नवीनतम कृति “सूरज क्यों ना हुए हम” का विमोचन ग्रैंड होटल आगरा में संपन्न हुआ। सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो.सोम ठाकुर (अध्यक्ष )मुख्य अतिथि श्री वीरेंद्र वत्स, अरुण डंग, मंडलायुक्त अमित गुप्ता, उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण डॉक्टर राजेंद्र पेंसिया, समन्वयक डॉ विनोद महेश्वरी एवं कृतिकार लक्ष्मी नारायण गुप्त जी ने किया। 

सरस्वती वंदना अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायक सुधीर नारायण एवं उनके साथ कुमारी श्रेया ,आर्ची ,सोनम और देशदीप ने प्रस्तुत की। तबले पर संगत की राज मैसी ने।अतिथियों का स्वागत मंडलायुक्त श्री अमित गुप्ता जी, डॉक्टर राजेंद्र मिलन, नीरज जैन डॉक्टर अशोक अश्रु,डॉक्टर डी वी शर्मा डॉ विनोद महेश्वरी एवं डॉ खुशीराम शर्मा जी ने किया।   स्वागत उद्बोधन देते हुए वीसी,ए डी ए डॉक्टर राजेंद्र पेंसिया जी ने कहा कि यह कृति अपने आप में अद्भुत गीतों का संकलन है, जिसमें प्रेरणादायक गीत ही हैं। श्री लक्ष्मीनारायण गुप्त की रचनाओं का संगीतबद्ध प्रस्तुतिकरण सुधीर नारायण ने किया।

 उनके गीत थे "कल की चिंता कल पर छोड़ो प्रिय, आज की बात करो। उनकी दूसरी रचना थी बसंत गीत 'सूरज की किरणों ने पोर पोर चूमा,अलसाया सूर्य मुखी मस्ती में झूमा मंद पवन झोंकों ने प्रेम गीत गाया, फिर बसंत आया, फिर बसंत आया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री वीरेंद्र वत्स (राष्ट्रवादी कवि) ने कहा कि लक्ष्मीनारायण गुप्त जी की रचनाओं में आम आदमी के संघर्ष की बात है।सोम ठाकुर जी ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि इनकी रचनाओं में सकारात्मकता है। इस अवसर पर अपने कुछ गीत प्रस्तुत किए, जिनमें प्रमुख था.. गजरा बांध के भाभी गौरी लगे भाभी कि अंगुरिया निबोरी लगे। भोपाल से आई हुई श्रीमती रश्मि गुप्ता जी ने समीक्षा प्रस्तुत की। संगीता गुप्ता ने ‘प्रश्न पूछते थकते पाँव’ गीत सुनाया।श्री अरुण डंग जी ने कहा सूरजमुखी का सुंदर विश्लेषण किया। 

  अंत में मंडलायुक्त श्री अमित गुप्ता जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। संचालन सुशील सरित ने किया। इस अवसर पर डाक्टर प्रीति गुप्ता, कर्नल शिव कुंजरु, ललिता कुंजरू डॉ संदीप अग्रवाल, रवीन्द्रवर्मा ,डॉ रमेश आनंद ,हरि नारायण चतुर्वेदी ,डॉ असीम आनंद ,अशोक चौबे, स्पर्श बंसल, खुशीराम शर्मा, सुधीर शर्मा, चंद्रशेखर शर्मा ,श्रीमती विजयलक्ष्मी शर्मा, हरीश अग्रवाल, डाक्टर अजय सेठी, अमीर अहमद, अजय शर्मा, डाक्टर डी वी शर्मा, दिनेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। भारत विकास परिषद एवं इंक्रेडिबल इंडिया फ़ाउंडेशन द्वारा लक्ष्मी नारायण गुप्त जी का अभिनंदन किया गया। धन्यवाद। 

रिपोर्ट-असलम सलीमी।