पर्यावरण की सुरक्षा के लिए ,हर नागरिक वृक्ष लगाने का संकल्प ले:ठा.राजकुमार सिंह जी।



हिन्दुस्तान वार्ता।मथुरा

जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति के तत्वधान में अखाड़ा शिव शक्ति आधुनिक मल्लविद्या केंद्र के सहयोग से गांव नगला माना व उसपार गांव में वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में 1000 वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया।

 मुख्य अतिथि के रुप में पधारे ठाकुर राजकुमार सिंह आर एस एस बस्ती प्रमुख माधव नगर मथुरा रहे। उन्होंने कहा अगर पर्यावरण की सुरक्षा चाहते हो तो देश के प्रत्येक नागरिक को वृक्ष लगाने का संकल्प लेना चाहिए, जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके ।

इस अवसर पर जामुन नीम पीपल कदम गुलमोहर के वृक्ष लगाए गए सभी अतिथियों का सम्मान खेलगुरू बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान ने पटुका डाल कर किया ।

इस मौके पर ग्राम प्रधान हुब्बी पहलवान , नानक चंद भगत जी , महाराज सिंह जी , कलुआ , राहुल , मुकेश , अंकित पहलवान , विश्णु पहलवान , लक्ष्य पहलवान , जयभगवान पहलवान रम्बल पहलवान आदि उपस्थित थे ।

रिपोर्ट:ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी