अलवर(राजस्थान) के माचाड़ी कस्बे में मूर्तियों की,की-गई प्राण प्रतिष्ठा।



 हिन्दुस्तान वार्ता।अलवर(राजस्थान)

 माचाड़ीराजगढ़:माचाड़ी कस्बे के माचाड़ी रैणी मार्ग पर नई कोठी माली बास में श्री श्री 1008 श्री नंगेश्वर जी महाराज आश्रम के महंत माधव दास जी महाराज के सानिध्य में निर्जला एकादशी  के शुभ अवसर पर शिव परिवार,हनुमान जी महाराज व चौथ माता, प्रेतराज महाराज आदि मूर्तियों की आचार्य पंडित श्याम सुंदर शास्त्री मंडावर वाले द्वारा प्राण प्रतिष्ठा कराकर स्थापित कराई गई। मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के शुभारंभ से पहले 161 कलशो को महिलाओं ने सर पर धारण कर डीजे की धून के साथ मंगल गीत गाते हुए कलश यात्रा में चल रही थी। कलश यात्रा नई कोठी माली बास शिव मंदिर से पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ की गई ।और कस्बे के रैणी चौराया, बस स्टैंड,नंगेश्वर बाबा का चौराहा, तथा कस्बे के प्रमुख मार्गो से होते हुए मंदिर स्थल पहुंची। कलश यात्रा के दौरान जगह- जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, तथा ठंडे मीठे शरबत पानी की व्यवस्था की गई। 

श्रद्धालु लोग कलश यात्रा में डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए चल रहे थे। कलश यात्रा के मंदिर स्थल पर पहुंचने के बाद पूजा आरती की गई। उसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सभी को पंगत में बैठा कर प्रसाद दिया गया। उसके बाद रात्रि को शिव विवाह की कथा के साथ शिवजी का ब्यावला बनवारी लाल बहडको, व कैलाश सैनी माचाड़ी एंड पार्टी द्वारा शिव ब्यावला व शिव कथा के बारे में डीजे की धुन के साथ सुनाया गया। श्रद्धालु लोग शिव ब्यावला में डीजे की धुन पर झूम उठे। उसके बाद मां पार्वती के कन्यादान व विदाई के बाद पूजा आरती की गई। उसके बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।

 इस अवसर पर लाल्याराम, नानगराम, रामकिशोर, छाजूराम, बनवारी, रामकिशन, रामस्वरूप पंसारी, गणेश हलवाई, बद्री सैनी, बसंतीलाल, पुन्याराम, देवीसहाय समस्त कोलावत परिवार के अलावा शुभम शर्मा,ओम प्रकाश शर्मा (पटेल) रतन लाल सैनी भोलू सैनी आरडी सैनी कबूल सैनी संजय सैनी रिंकू सैनी, हीरालाल, रामप्रसाद, डीसी सैनी, वार्ड पंच प्रतिनिधि मोतीलाल सैनी सहित काफी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-ठाकुर डी.एस.ब्रजवासी।