किसानों के धरने मिढ़ाकुर में 12 को आयेंगे चौधरी जयंत सिंह, 80 वें दिन धरना जारी।



हिन्दुस्तान वार्ता। आगरा देहात

कीठम से भांडई बाईपास रेल लाइन भूमि अधिग्रहण के विरोध में / 5 करोड़ रूपए प्रति हेक्टेयर मुआवजा प्रभावित किसान के एक परिजन को सरकारी नौकरी सहित विभिन्न मांगों को लेकर 14 अप्रैल से नानपुर मोड़ मिढ़ाकुर पर धरना चल रहा है, धरने के दौरान दो किसानों की मौत व चार किसान बीमार हो चूके हैं लेकिन कुम्भकरन की नींद में सोया हुआ शासन/ प्रशासन का  कोई भी ज़िम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी किसानों की बात सुनने तक नहीं पहुंचा है।

   बाईपास रेल लाइन भूमि अधिग्रहण विरोध संघर्ष समिति के संयोजक चौधरी दिलीप सिंह ने बताया है कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सदस्य चौधरी जयंत सिंह 12 जुलाई को आगरा में अग्निपथ योजना के विरोध में युवा पंचायत में शामिल होने आयेंगे, उसी दिन नानपुर मोड़ मिढ़ाकुर पर धरनारत किसानों से मिलने आयेंगे, इससे पूर्व 29 मई को राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक रामाशीष राय भी धरनारत किसानों को समर्थन देने पहुंचे थे।

रिपोर्ट-आर. के. लवानिया