देश में बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया, ईद उलजुहा का त्योहार।






हिन्दुस्तान वार्ता। आगरा

आज देश में हर जगह, हर्ष उल्लास के साथ ईद उल जुहा का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।

आगरा ईदगाह में नवाज 7:00 बजे अदा की गई। इसके बाद शहर के व्यस्ततम इलाकों में जामा मस्जिद पर 7:30 पर नमाज अदा की गई । फुव्वारा अकबरी मस्जिद में 8:00 बजे नमाज अदा की गई । 

इस मौके पर मुस्लिम समाज ने एक दूसरे से मिलकर ईद उल जुहा की मुबारकबाद दी ।

ईदगाह व जामा मस्जिद में नमाज के पश्चात दुआ की गई, जिसमें मुल्क में अमन चैन व देश की तरक्की के लिए दुआ की गई । आगरा की ऐतिहासिक इमारत ताजमहल पर भी नमाज अदा की गई। 

इस मौके पर सभी मस्जिदों पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। शहर में सफाई व्यवस्था का इंतजाम किया गया। नमाज के समय बारिश की वजह से नमाजियों को मस्जिदों तक जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

हर जगह जलभराव की स्थिति बनी रही। सारा शहर जलमग्न हो गया।इसके साथ-साथ गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।