भारत विकास परिषद नवोदय ने मनाया, हरियाली तीज उत्सव।



हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

भारत विकास परिषद नवोदय ने हेवल्स गार्डन,फतेहाबाद रोड पर हरियाली तीज उत्सव मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष डॉ अमित सिंघल, सचिव अनिल अग्रवाल(टोंटी भाई), कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता एवं महिला संयोजिका शशी अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर की।

 इसके पश्चात् नवोदय मातृशक्ति के लिए एक भव्य कार्यक्रम " हरियाली ग्रुप नृत्य प्रतियोगिता " आयोजित की गयी ,जिसका सञ्चालन डॉ जूही सिंघल ने किया। 

इस कार्यक्रम के अंतर्गत नवोदय की महिला सदस्यों ने पारम्परिक भारतीय परिधानों में सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति दी। नवोदय महिलाओ द्वारा प्रस्तुत किये गए सांस्कृतिक नृत्य को सभी ने खूब सराहा। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में सिंधारा का थाल, बेस्ट कपल अवार्ड, हरी सब्जी से ज्वेलरी बनाना आदि प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में संस्कृति माह के प्रथम सेवा कार्य के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एक बिटिया तान्या सिंघल जिनके माता पिता पोलियोग्रस्त है एवं उसे आगे पढाने में असमर्थ है, उसे पूरे वर्ष के स्कूल फीस के साथ साथ यूनिफार्म एवं कॉपी किताबें आदि नवोदय की ओर से प्रदान की गयी।  

इसके अतिरिक्त नवोदय द्वारा प्रतिदिन की जा रही अन्नपूर्णा एवं गौसेवा की नवोदय सदस्यों द्वारा भरपूर सराहना की गयी।

कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक अरविन्द चौधरी, संजीव अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, प्रो लवकुश मिश्रा, विजय अग्रवाल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में महिला शक्ति विनीता अग्रवाल, रौनक गुप्ता, निधि अग्रवाल, मंजू जैन, नीलू जैन, शिल्पी अग्रवाल, रूपल जैन,अनुपमा गुप्ता, कल्पना अग्रवाल, तान्या अग्रवाल, पारुल जिंदल, मीनू अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, अनीता चौधरी, शालिनी मिश्रा, रचना मंगल,प्रीति मंगल,राधिका मित्तल,सोनल भटनागर,उषा अग्रवाल,कल्पना मंगल,निकिता बंसल,नंदिनी पाराशर,डॉली जैन,सीए दीपिका मित्तल,अलका अग्रवाल,अनीता अग्रवाल,कुसुम अग्रवाल,अलका गुप्ता,मीना अग्रवाल,श्वेता अग्रवाल,नीता अग्रवाल,राधिका वर्मा,गीता वर्मा, सीमा अग्रवाल, अंजू मित्तल, रश्मि अग्रवाल, पारुल सिंघल, अंजना अग्रवाल, अंजना शिवहरे, सपना गोयल,नीलिमा मित्तल आदि द्वारा उल्लेखनीय प्रदर्शन किया गया। 

 रिपोर्ट -विजय सोलंकी