भारत विकास परिषद "संकल्प" आगरा का संस्कृति माह,तृतीय कार्यक्रम आयोजन।




-वनवासी बालिकाओं के साथ सहभोज।

हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

भारत विकास परिषद "संकल्प" द्वारा इस सत्र के संस्कृति माह के तृतीय कार्यक्रम में संकल्प परिवार द्वारा वनवासी बालिका छात्रावास, निकट सुल्तान गंज की पुलिया, आगरा में रहने वाली वनवासी बालिकाओं को एक माह की खाद्य सामग्री व बालिकाओं के अध्ययन हेतु, उनके द्वारा बताई गई आवश्यकतानुसार, स्टेशनरी का वितरण किया गया।   कार्यक्रम उपरांत बालिकाओं के साथ सहभोज भी किया।

 इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्रज प्रांत के संरक्षक वीरेंद्र सिंघल, विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्रज प्रांत के मार्गदर्शक विनय सिंघल व ब्रज प्रांत की महिला संयोजिका अंजु सिंघल का सानिध्य प्राप्त हुआ।

 अतिथियों का स्वागत शाखा संरक्षक डॉ तरूण शर्मा,शाखा मार्गदर्शक व आज के कार्यक्रम के संयोजक डॉ कैलाश सारस्वत़ एवं गीता सारस्वत, वरिष्ठ सदस्य भोला प्रसाद एवं किरण देवी ने किया।

 इस अवसर पर डॉ.तरुण शर्मा जी ने वनवासी कल्याण आश्रम की गतिविधियों व सेवाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संकल्प शाखा द्वारा प्रतिवर्ष इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है तथा संकल्प सदस्यगण समय-समय पर छात्रावास में आकर बालिकाओं का सहयोग करने का सौभाग्य प्राप्त करते हैं। 

प्रांतीय संरक्षक वीरेंद्र सिंघल ने इस पुनीत कार्य के लिए संकल्प शाखा को साधुवाद दिया। विनय सिंघल एवं अंजू सिंघल ने ऐसे सेवाभावी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति को अपना सौभाग्य बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष टीटू गोयल ने, स्वागत उदबोधन शाखा मार्गदर्शक संजय कपूर ने व संचालन शाखा सचिव रोहित पुरी ने किया तथा व्यवस्थाएं कोषाध्यक्ष  विकास जैन,उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल,संगठन मंत्री प्रशांत शर्मा व संस्कृति माह प्रभारी वैभव गुप्ता ने संभाली। धन्यवाद ज्ञापन डॉ.कैलाश सारस्वत ने किया।

  इस अवसर पर संकल्प शाखा के मार्गदर्शक सोमदेव सारस्वत ,वरिष्ठ सदस्य विजय जैन,राजीव अग्रवाल ,विवेक अग्रवाल ,संजीव जैन,नव सदस्य लक्ष्मीनारायण, हिमांशु गुप्ता ,प्रतीक पुरी,शैलेन्द्र बर्मन व मातृशक्ति के प्रतिनिधित्व के रूप में शाखा की महिला संयोजिका  वर्षा जैन,कीर्ति शर्मा, कामना सारस्वत, गीता सारस्वत,  किरण कपूर, नीलम गोयल, अंशु अग्रवाल , मोना पुरी, रूना शर्मा रचना अग्रवाल, स्वाती अग्रवाल, श्रीमती रूबी गुप्ता, चारू जैन, त्रिवेणी देवी स्वाति पुरी, मोहिनी गुप्ता ,रोहित पुरी ,सचिव,की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।