बजाजा कमेटी का अष्टम अस्थि विसर्जन कार्यक्रम,3,4,5 सितम्बर को।

 




- 3022अज्ञात व असहाय मृतकों के अस्थि फूलों का होगा विसर्जन।

हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

अज्ञात कोई पैदा नहीं होता।हादसे का शिकार मृतक की शिनाख्त न हो पाने पर परिस्थितिवश वह अज्ञात हो जाता है।ऐसे अज्ञात मृतकों का दाह संस्कार कर बजाजा कमेटी उनके अस्थि फूलों को सुरक्षित रख, हर तीन‌ साल बाद पूरे विधि विधान से गंगा में विसर्जित करने का पुनीत कार्य पिछले कई वर्षों से करती आ रही  है।  

मानवीय संवेदनाओं से ओतप्रोत इस अनूठा कार्यक्रम में नगर की जनता, प्रशासनिक अधिकारी, धर्म गुरू, जनप्रतिनिधि व सामाजिक संगठन भी सहभागिता निभाते हैं।

 3,4,5 सितम्बर को अष्टम अस्थि विसर्जन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है,जो इस मायने में महत्वपूर्ण है कि  2020-2021के कोरोना काल के दौरान ,विद्युत शवदाह गृह संचालन में अपनी उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान करने वाले कमेटी के महत्वपूर्ण अंग  विपिन, अमरनाथ गुप्ता सहित समाजसेवी, पत्रकार, शिक्षाविद्, चिकित्सक,धर्मगुरु व सामाजिक क्षेत्र की शख्सियत हमसे विदा ले गई और उनकी अंतिम विदाई में परिवारजन तक शामिल न हो सके। ऐसे परिवारजन इस विसर्जन कार्यक्रम के माध्यम से अपने दिवंगत स्वजनों की आत्मशांति व सद्गति के लिए  प्रार्थना कर सकेंगे। 

यह जानकारी कमेटी के वरिष्ठ अध्यक्ष सुनील विकल ने बजाजा सेवा सदन पर आयोजित प्रेस वार्ता में दी। 

उन्होंने बताया कि इस बार 3022 लोगों के अस्थि फूलों का विसर्जन होगा।जिनमें मई 2022 तक के अस्थि फ़ूल शामिल है। जून, जुलाई व अगस्त2022 माह के अस्थि फूल ,कमेटी के पास सुरक्षित है। 

परिवारीजनों के आने पर कमेटी उनको  सुपुर्द कर देगी।

महामंत्री राजीव अग्रवाल ने बताया कि 3 सितम्बर को सुबह 10 बजे विद्युत शवदाहगृह पर  इन अस्थियों के सम्मुख गायत्री परिवार द्वारा यज्ञ व हवन किया जायेगा। जिसमें नगर के शीर्ष  जनप्रतिनिधि श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।

तदुपरांत इन अस्थि फूलों को कलशों में भरकर सुसज्जित मुक्ति रथ पर सजाया जायेगा। अगले दिन 4 सितम्बर को सांय तीन बजे, कामाचछा देवी मन्दिर हाथी घाट पर प्रशासनिक अधिकारी हरी झंडी दिखाकर इस विसर्जन यात्रा को रवाना करेंगे।दरेसी, रावतपाड़ा, चिम्मन चौराहे होते हुए यह विसर्जन यात्रा  सुभाष बाजार में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का रूप लेगी। जहां सभी धर्मों के धर्मगुरू इनको श्रंद्धाजलि अर्पित करेंगे तथा परांपरागत पुलिस गारद द्वारा इन अस्थि कलशों को सलामी दी जाएगी।

प्रकल्प प्रभारी संजीव गुप्ता के अनुसार 5 सितम्बर सुबह 5 बजे एम जी रोड कार्यालय से ये अस्थि विसर्जन यात्रा ए.सी बसों द्वारा  सौरों गंगा के लिये प्रस्थान करेगी। वाटर वर्क्स चौराहे पर क्षेत्रीय पार्षद स्वागत करेंगे।सौरों पहुंच कर अस्थियां गंगा में विसर्जित कर दी जायेगी।गंगा स्नान, ब्राह्मण भोज व प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। 

 जो लोग इस यात्रा में साथ चलने के इच्छुक हैं,वे 9412253783,9897455660,9358399419,9458560279,8755416300,9319053279या 9319809451 पर  सम्पर्क कर अपनी सीट 30 अगस्त तक सुरक्षित कराने की कृपा करें।

प्रेस वार्ता में पूर्व अध्यक्ष डॉ सुरेश गोयल, राहुल गुप्ता (राधे),अनिल जिंदल, राजेन्द्र गोयल,मनोज शर्मा,नवीन सिंघल, प्रशान्त गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, ज्ञानेंद्र तोमर,समाज सेविका शीतल अग्रवाल, विपिन जिंदल,राकेश अग्रवाल, राजीव पोद्दार,विजय अग्रवाल,बंटी ग्रोवर, नन्द किशोर गोयल,राम कुमार आदि की उपस्थिति रही।  

 रिपोर्ट-असलम सलीमी।