उर्स 383 वां,हजरत सैय्यदना शाह अमीर अबुल उला रहमतुल्लाह।

 



- इस दर पे,माँगी मुराद होती है पूरी।

हिन्दुस्तान वार्ता। आगरा

हजरत सैय्यदना शाह अमीर अबुल उला रहमतुल्लाह के 383 वें उर्स मौके पर दरगाह के सज्जादा नशीन व मुतावल्ली सैयद मोहतशिम अली अबुल उलाई व नायब सज्जादगान सैयद विरासत अली अबुल उलाई, सैयद इशाअत अली अबुल उलाई, सैयद कैफ अली अबुल उलाई ने बताया कि उर्स में बड़ी संख्या में देश भर से श्रद्धालु  शिरकत के लिए आते हैं।

 इतनी बड़ी संख्या के प्रबंध के लिए प्रशासन को समय पूर्व आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अवगत करा दिया है, लेकिन कुछ कार्य समय पर पूरे होते नजर नहीं आ रहे हैं,जैसे बाईपास से इंद्रपुरी तक सड़क निर्माण , लाइट व्यवस्था, साफ सफाई। 

आस पास के रहने वाले ,सफाई वाले ,दरगाह परिसर के खाली स्थान पर कूड़ा डाल जाते हैं। उनको निर्देशित किया जाए। वे परिसर में कूड़ा ना डालें,इसकी शिकायत आयुक्त नगर निगम तक कर चुके हैं ।

 जिसका आज तक पूरी तरह निवारण नहीं हुआ है। इस ओर ध्यान दिया जाए । 

उर्स के प्रोग्राम इस प्रकार होंगे।जिसका पोस्टर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया।

- 4 सितंबर शाम 5:15 बजे महफिल जिक्र ए औलिया वा नातख्वानी बादहू नमाज़ इशाँ

- 5 सितंबर अस्र से इशाँ मीलाद शरीफ व हल्का ए जिक्र 

-6 सितंबर शाम 5:15 बजे महफिल ए समाँ बादहू नवाज़ ए ईशाँ 

-7 सितंबर सुबह 10:45 बजे खतम उल कुरान शाम 5:00 से 8:00 बजे महफिल ए समाँ बादहू कुल शरीफ 

-8 सितंबर सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे महफिल ए रंग व चादर वितरण 

-15 सितंबर शाम 5:15 बजे अल फातिहा साबिक सज्जाद गान  हजरत सैयद शाह अमीर अबुल उला(रह.)।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।