आगरा व्यापार मंडल-राजामंडी बाजार ने नगर आयुक्त को सौंपे, तिरंगा झण्डे।






हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

आगरा व्यापार मंडल ने आज राजामंडी बाजार के सौजन्य से नगर निगम में नगर आयुक्त को 1100 झंडे घरों एवं मलिन बस्तियों में पार्षदों के माध्यम से देने के लिये सौंपे।

 माननीय प्रधान मंत्री जी के घर घर,हर घर तिरंगा लहराने के लिए यह सतत् प्रयास किया गया है ।नगर आयुक्त नें कहा कि व्यापारियों का उत्साह देखने को मिल रहा है कि अम्रत महोत्सव में व्यापारी भी उत्साह कें साथ आज 1100 झंडे यहाँ नगर निगम में मुझे सौंपे उसके लिए अध्यक्ष श्री टी एन अग्रवाल जी व सभी पदाधिकारियों व राजामंडी बाजार का आभार वयक्त करता हूँ।

अध्यक्ष श्री टी एन अग्रवाल जी ने कहा कि वे माननीय प्रधान मंत्री जी कें आव्हान पर हर घर तिरंगा लहराने के उदेश्य से नगर आयुक्त को झंडे सौंपे गये है वो पार्षदों के माध्यम से सभी बस्तियों में जाकर घर घर तिरंगा लहराने के लिये प्रयास करेंगे।

मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी ने कहा कि आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव में माननीय प्रधान मंत्री जी कें आव्हान पर हर घर तिरंगा लहराने के लिए हमने जो प्रयास किया है वह नगर आयुक्त के माध्यम से व पार्षदों के माध्यम से हमने घर घर झंडा, हर घर तिरंगा पहुँचाने का प्रयास कर रहे है।

इस मुहिम में व्यापारियों नें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।

 कल हम व्यापारी दिनांक 14/8/22 रविवार को दोपहर 2 बजे लोहामंडी से तिरंगा यात्रा शुरू करेंगे, जिसको माननीय केंद्रीय मंत्री श्री एस पी एस बघेल जी व कैबिनेट मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय जी व महापौर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यात्रा शहर के प्रमुख बाजारों से होकर चिमन पूरी चौराहे पर पहुंचेंगी। वहां उसका समापन होगा। यह ऐतिहासिक यात्रा होगी, जिसमें शहर के सभी बाजारों के व्यापारी शामिल होंगे ।

झंडे सौंपने वाले- अध्यक्ष श्री टी एन अग्रवाल जी, जय पुरसनानी, राजेश अग्रवाल ,अशोक जैसवानी, नरेंद्र अमरनानी व राजामंडी कें समस्त दुकानदार उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।