- मॉकड्रिल का किया निरीक्षण।
-क्षय उन्मूलन कार्यक्रम सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा।
हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा
चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया। उन्होंनेकोविड-19संक्रमण के मरीजों को उपचार देने के लिए जिला अस्पताल में फुल रिहर्सल मॉकड्रिल भी कराई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जरूरत पड़ने पर कोविड-19संक्रमित को हॉस्पिटल में समुचित उपचार मिल सके, इसके लिए जिला अस्पताल में पूरी रिहर्सल की गई। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. ए के अग्रवाल ने बताया कि फुल रिहर्सल मॉकड्रिल का निरीक्षण अपर मुख्य सचिव ने किया। उन्होंने पीकू वार्ड का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि फुल रिहर्सल में मरीज के अस्पताल पहुंचने से लेकर उसे वार्ड में एडमिट करने और उपचार देने की फुल रिहर्सल की गई।
इस अवसर पर सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव, सीएमएस डॉ. एके अग्रवाल, डॉ. एसएम तोमर, डॉ. सीपी वर्मा, डॉ. अरुण दत्त, डीपीएम कुलदीप भारद्वाज मौजूद रहे।
इसके बाद अपर मुख्य सचिव राज्य क्षय रोग टीबी प्रदर्शनी व प्रशिक्षण केंद्र(एसटीडीसी) पहुंचे। वहां पर उन्होंने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की गतिविधियों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसटीडीसी के निदेशक डॉ. संजीव लवानियां, डॉ. अनुराग श्रीवास्तव, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सीएल यादव और अन्य चिकित्सक व कर्मचारी मौजूद रहे।
एसटीडीसी में व्यवस्थाएं परखने के बाद अपर मुख्य सचिव जिला महिला चिकित्सालय गए, वहां पर उन्होंने महिलाओं को मिलने वाले उपचार के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मरीजों को उपचार दिए जाने वाले रिकॉर्ड को भी चेक किया। इस अवसर पर जिला महिला अस्पताल सीएमएस डॉ. पंकज अग्रवाल मौजूद रहे।इसके बाद अपर मुख्य सचिव ने एसएन मेडिकल कॉलेज स्थित जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रशांत गुप्ता, सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव, डीपीएम कुलदीप भारद्वाज, बीएससी नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सीमा यादव, जीएनएम प्रशिक्षण स्कूल की प्रिंसिपल सुजाता तोमर मौजूद रहीं।
रिपोर्ट-असलम सलीमी।