हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा
आगरा हजरत सैयदना सरकार के 383 वें उर्स, चार दिवसीय में चारों दिन विशेष कार्यक्रम सज्जादा नशीन हजरत सय्यद मोहतशिम अली एवं उनके परिवार के सहयोग से संपन्न हुए।
गत 4 सितम्बर को एहरारी झंडा रोहण के साथ उर्स की शुरुआत हुई।6 को गुसल संदल माली और 7 को विशेष कार्यक्रम कुल फातिहा, 8 को रंग का कार्यक्रम किया गया।
उर्स के अवसर पर हजरत सैयदना के मुरीदों ने दक्षिण हैदराबाद बुरहानपुर औरंगाबाद कालपी पटना दानापुर बिहार अलवर राजस्थान ग्वालियर मध्य प्रदेश, लखनऊ, उत्तर प्रदेश भैसोड़ी शरीफ रामपुर तथा देश के तमाम प्रांतों से सरकार की दरगाह पर हाजिर होते हैं।
दरगाह शरीफ के सज्जादा नशीन मुतावल्ली जी ने मुल्क में अमन चैन व भाई चारा कायम रखने के लिए दुआएं माँगी।
उर्स हर्षोल्लास के साथ समापन के मौके पर शासन प्रशासन मीडिया कर्मी का शुक्रिया अदा किया गया।मीडिया प्रभारी मोहम्मद आमिल ने सराहनीय कार्य किया।
रिपोर्ट-असलम सलीमी।