मा. मुख्यमंत्री की प्रेरणा से आगरा में 7 नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण।

 


हिन्दुस्तान वार्ता।

आगरा-16.09.2022 जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अवगत कराया कि आज विकास भवन सभागार में श्री योगी आदित्यनाथ, मा0 मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश की प्रेरणा से जनपद आगरा में 07 नवनिर्तित आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकार्पण मा0 विधायक श्री धर्मपाल सिंह, श्रीमती रानी पक्षालिका सिंह, श्री छोटेलाल वर्मा एवं मा0 मंत्री महोदया श्रीमती बेबी रानी मौर्य के प्रतिनिधि श्री यशपाल राणा तथा भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता श्री अभिनव मौर्य जी की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। मा0 मुख्यमंत्री जी के उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया। उक्त कार्यक्रम में मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 07 नवनिर्तित आंगनबाड़ी केन्द्रों के लोकार्पण के साथ-साथ आं०बा० कार्यकत्रियों के क्षमतावद्धन तथा गृह भ्रमण में परामर्श की गुणवत्ता हेतु “सक्षम“ (पोषण मैनुअल) तथा विभाग द्वारा विगत 5 वर्षों की उपलब्धियों विषयक पुस्तिका “सशक्त आंगनबाडी“ का विमोचन भी किया गया। 

उन्होंने बताया है कि मा0 विधायक श्री धर्मपाल सिंह द्वारा पोषण की महत्ता के बारे में आं०बा० कार्यकत्रियों को सम्बोधित किया एवं अपील की, कि पोषण स्तर में सुधार हेतु समुदाय के बीच जाकर स्थानीय प्रतिनिधियों का सहयोग अवश्य लिया जाय, जिससे पोषण के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जा सकें तथा इसे एक जन आन्दोलन का रूप दिया जाये। 

उक्त कार्यक्रम में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी पूजा गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी आदीश मिश्रा, बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेन्द्र कुमार, आर०एस० यादव एवं अम्बुज यादव के साथ बाल विकास परियोजनाओं से क्षेत्रीय मुख्य सेविकायें एवं 95 आं०बा० कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

--------------------

02

कमांडर प्रणय रावत अ०प्रा० जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने अवगत कराया है कि ब्रिगेडियर रवि निदेशक, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, उ०प्र० द्वारा जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय आगरा में भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत वीर स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात, निदेशक महोदय ने जीर्णोद्धार के उपरान्त सैनिक विश्राम गृह का उद्घाटन करके कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया और जनपद के भूतपूर्व सैनिकों एवं सैनिक बन्धुओं से मिलकर नई योजनाओं के बारे में अवगत कराया तथा भूतपूर्व सैनिकों से विचारों का आदान-प्रदान किया। 

उक्त अवसर पर कमांडर प्रणय रावत जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, मेजर पूरनसिंह प्रभारी अधिकारी भूतपूर्व सैनिक सेंल तथा कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। 

---------------

03

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री सिद्धांत शर्मा ने अवगत कराया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत दम्पत्ति में युवक के दिव्यांग होने की दशा में रू0 15000 व युवती के दिव्यांग होने की दशा में रू0 20,000 तथा युवक-युवती दोनों के दिव्यांग होने की दशा में रू0 35,000 की धनराशी पुरस्कार स्वरूप दम्पत्ति को प्रदान की जाती है। 

उन्होंने बताया है कि पात्रता हेतु विवाह के समय युवक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो। 18 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो। युवती कोई आयकर दाता न हो। दम्पत्ति में कोई आयकर दाता न हो। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र के अनुसार दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक होनी चाहिए। ऐसे दिव्यांगजन दम्पत्ति पात्र होंगे जिनका विवाह गत वित्तीय वर्ष एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में हुआ हो तथा विवाह का पंजीकरण होना चाहिए। 

उन्होंने बताया है कि इस हेतु आवश्यक दस्तावेज यथा- दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त नवीनतम फोटो। विवाह पंजीकरण एवं शादी का कार्ड। युवक एवं युवती का आयु प्रमाण पत्र। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र। राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त खाता। निवास प्रमाण पत्र तथा वर एवं वधु के आधार कार्ड होना चाहिए। 

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने यह भी अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष में दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत इच्छुक दिव्यांग दम्पत्ति वर्तमान वर्ष एवं सम्पन्न शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदक दम्पत्ति को दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त नवीनतम फोटो, विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र, आय व जाति प्रमाण प्रमाण पत्र, युवक एवं युवति का आयु का प्रमाण पत्र (जिसमें जन्मतिथि का अंकन हो) सक्षम अधिकारी से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त खाता अधिवास का प्रमाण पत्र एवं युवक एवं युवती के आधार कार्ड की छायाप्रति आदि अभिलेखों के साथ उपरोक्त वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है। जिसकी एक प्रति दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, विकास भवन, संजय पैलेस आगरा में जमा कर सकतें हैं।

------------------

04

जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री सिद्धांत शर्मा ने अवगत कराया है कि निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) तथा कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त लाभार्थियों के शत्-प्रतिशत आधार सीडिंग कराने हेतु निर्देशित किया गया है। जनपद में दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) तथा कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहें समस्त लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे किसी भी जन सेवा केन्द्र अथवा लोकवाणी/स्मार्ट फोन द्वारा वेबसाइट के पोर्टल पर अपना मोबाईल नम्बर पंजीकृत करते हुए स्वयं अपना आधार सत्यापन करना सुनिश्चित करें, यदि किसी दिव्यांगजन को आनलाईन आधार सत्यापन किसी कारणवश नही हो पा रहा है, तो वे किसी भी कार्य दिवस मे कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी आगरा में उपस्थित होकर अपना आधार सत्यापित करा सकते है। उन्होंने बताया है कि आधार एवं मोबाईल नम्बर दिव्यांग पेंशन विवरण में अपडेट होने पर ही पेंशन की अगली किश्त मिलेगी।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।