राकेश गर्ग के नेत्रदान से दो लोगों की जिन्दगी में होगा उजाला।

 


हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

कमला नगर निवासी 56 वर्षीय राकेश कुमार गर्ग जी के नेत्रदान से दो अन्धकारमय जिन्दगी जी रहे लोगों के जीवन में उजाला होगा। कल 18 सितम्बर,रविवार को देर रात राकेश गर्ग का निधन हो गया था। निधन पर बेटे शैलेन्द्र गर्ग द्वारा उनके नेत्रदान की इच्छा व्यक्त करने पर 'सत्यमेव जयते ट्रस्ट'के अध्यक्ष एवं हेल्प आगरा के संस्थापक मुकेश जैन ने रात्रि में ही नेत्रदान के लिए ड्रायवर सहित अपनी निजी गाड़ी से एस एन की नेत्रदान डाक्टरों की टीम को जाने की व्यवस्था कराई। डा.हिमाशु यादव व डॉ. शेफाली मजूमदार के निर्देशन में ग्रीफ काउन्सलर दीपक और डाक्टरों की टीम ने नेत्रदान प्रकिया पूरी कराई। सत्यमेव जयते ट्रस्ट के महामंत्री गौतम सेठ ,नेत्रदान प्रभारी हरीश वासवानी व अनिल जैन ने नेत्रदान के लिए लोगों को प्रेरित करने की अपील की है।मीडिया प्रभारी नन्दकिशोर गोयल ने बताया कि नेत्रदान के लिए सम्मानित नागरिक निम्न फोन नं 9837516008 या 9412341488 पर संपर्क कर सकते हैं।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।