गाँव दिगनेर में कीचड़-दलदल से परेशान लोगों ने विकास खण्ड कार्या.पर दिया धरना।

 


हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

ग्राम दिगनेर में कीचड़ व दल दल से मुक्ति हेतु नाली व खरंजा बनवाने हेतु,परेशान दिगनेर निवासियों ने खंड विकास कार्या लय ,बरौली अहीर पर धरना देकर विरोध व्यक्त किया।

इस दौरान प्रदर्शन कारियों की धरना की परमीशन को लेकर खंड विकास अधिकारी से झड़प भी हुई।प्रदर्शन कारियों का कहना था कि दो वर्ष से पानी निकासी न होने के कारण मुख्य रास्ते पर कीचड़ व दल दल हो गया है।

इस संबंध में तहसील दिवस, मुख्य मंत्री पोर्टल पर कई बार इस संबंध ज्ञापन दे चुके हैं।

हम 10-8-2022, 18-8-2022 को ज्ञापन देकर खंड विकास अधिकारी से मिल चुके हैं।

कोई ध्यान अभी तक नहीं दिया है।परेशान होकर धरना देने के लिए बाध्य होना पड़ा है।

 खंड विकास अधिकारी द्वारा 

एडीओ ग्राम पंचायत अधिकारी दिगनेर समेत चार लोगों की टीम मौके पर मुआयना करने भेजी। प्रदर्शन कारियों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही नाली बनवा कर पक्का खरंजा करवा दिया जायेगा।

 इसके लिए यदि ग्राम में पैसा नहीं होगा तो मनरेगा से काम करवाया जायेगा। इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष भारत सिंह, किसान सभा के जिला मंत्री राम प्रकाश धाकरे, खेत मजदूर यूनियन के जिला मंत्री पूरन सिंह नागर, किसान सभा के कोषाध्यक्ष बच्चू सिंह तोमर, सी पी एम आगरा के जिला मंत्री श्रीलाल तोमर, कैलाश चंद शाक्य, सुरेंद्र खाँ, सुखी राम उदय सिंह, संतोष,गुड्डी देवी,उर्मिला,शांती देवी,मुन्नी देवी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।