व्यापार बंधु बैठक में टी एन अग्रवाल नें कहा कि व्यवसायिक गतिविधियों वाले बाजारों में सड़कों को खोदने बनाने आदि कार्य, रात में कराये जाये।
हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा
आगरा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों कीं आज हर माह कलेक्टरी सभागार में होने वाली व्यापार बंधु की बैठक मे जिलाधिकारी श्री नवगीत चहल द्वारा पहली बार बुलायी गयी बैठक में शामिल होने का अवसर मिला।
बैठक में श्री टी एन अग्रवाल जी ने कईं विषयों पर चर्चा की। खासकर बाजारों में कालोनियों में सड़कों को खोदने का मुद्दा उठाया।
श्री टी एन अग्रवाल जी नें कहा कि वे चाहते है कि व्यावसायिक गतिविधियों वाले क्षेत्रों में रात में ही नगर निगम आवास विकास व अन्य विभाग कार्य करें।
श्री कन्हैया लाल राठौड़ जी नें भी कई समस्याओं को जिलाधिकारी जी कें समक्ष रखा ।
श्री संजय गोयल जी ने ट्रैफिक से संबंधित समस्याओं को अवगत कराते हुए पुलिस लाइन से एम जी रोड होते हुए छिपीटोला के टर्न तक इ रिक्शा की अनुमति के लिये कहा ।
श्री जयप्रकाश अग्रवाल जी नें नवीन गलला मंडी में चुनावों के दौरान होने वाली असुविधा से अवगत कराया ।
नवागत जिलाधिकारी श्री नवगीत चहल जी का व्यापार मंडल के पदाधिकारियों नें अंग वस्त्र पहनाकर बुके देकर माला पहनाकर सम्मानित किया।
सभी पदाधिकारियों नें अपने अपने क्षेत्र के सुझाव दियें ।
बैठक में शामिल होने वालों में अध्यक्ष श्री टी एन अग्रवाल जी मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी कन्हैया लाल राठौड़ ,राजेश गोयल, राजेश सिंघल, रमनलाल गोयल ,जयप्रकाश अग्रवाल अशोक लालवानी ,संजय अरोरा, सोनू कककड़, राजीव गुप्ता, सुनील जी इब्राहिम गोरी अशोक अरोरा आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
बैठक में आगरा मण्डल व्यापार संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद थे।उन्होंने भी ने डी एम के समक्ष समस्याओं को रखा।
बैठक में संगठन के उपाध्यक्ष श्री सलीम जब्बार जी ने जिलाधिकारी महोदय के समक्ष सुझाव रखा कि एमजी रोड पर फुटपाथों को समतल किया जाए और उस पर पार्किंग की व्यवस्था की जाए ताकि वहां की पार्किंग की समस्या से निजात मिल सके।
संगठन के श्री रिंकू अग्रवाल ने कहा कि त्योहारों को मद्देनजर बाजारों में पुलिस की संपूर्ण व्यवस्था की जाए ताकि व्यापारियों व आम जनता के साथ लूट हत्या जैसी वारदात ना हो सके।
बैठक में मांग करने वालों में संगठन के सर्वश्री पवन बंसल, त्रिलोक चंद शर्मा, राजेश गोयल, रिंकू अग्रवाल, सलीम जब्बार, संजय गोयल, सुरेंद्र आहूजा, रमेश वाधवा, पंकज अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।