बृजभाषा में वेब सीरीज"बृजधाम" का आज हुआ शुभ मुहूर्त।

 


हिन्दुस्तान वार्ता 

मथुरा।कान्हा की नगरी मथुरा में बनने जा रही बृज भाषा की वेब सीरीज बृजधाम का आज महूर्त बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सिद्ध हनुमान मन्दिर में किया गया जो कि अर्नवंश फ़िल्म व बृज फ़िल्म वंधु एसोसिएशन के बैनर तले बनने जा रही है। जिसके डायरेक्टर के. एल. अग्रवाल और प्रड्यूसर दीप्ति अग्रवाल, को-प्रड्यूसर लोकेन्द्र नाथ कौशिक , कैमरा मैन दीपक अग्रवाल, राइटर राजेश अग्रवाल, लाइन प्रड्यूसर राजेंद्र सोनी,लीगल एडवाइसर बाल कृष्ण चतुर्वेदी, प्रोडक्शन हैड अमरीश चौधरी व अन्य कलाकार राखी,सलमान, टार्ज़न,अर्नव, वंश व परम पूज्य महाराज भ्रमानन्द जी मौजूद रहे।

  फ़िल्म की प्रड्यूसर दीप्ति अग्रवाल और डायरेक्टर के एल अग्रवाल ने बताया कि यह फ़िल्म बृज की महिमा को उजागर करने के लिए बनाई जा रही है। हमारी इस वेब सीरीज को आसानी से यूट्यूब पर देखा जा सकता है। आगे टीम सदस्यों ने कहा कि हमें जनता का सहयोग और प्यार मिलता रहे तो हम इस तरह का प्रयास करते रहेंगे और सभी भाई बहनो और बंधुओ तक पंहुचाते रहेंगे ये हमारा वादा है।

रिपोर्ट:ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी