हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा
आज 19 सितंबर 2022, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग आगरा द्वारा आयोजित मंडल स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ एवं समापन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम सदर बाजार आगरा में किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन डा०मंजू भदौरिया जी, अध्यक्ष जिला पंचायत आगरा एवं उप निदेशक युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग आगरा मण्डल आगरा,श्री आदित्य कुमार जी के कर कमलों से गुब्बारे उड़ाकर किया गया। कार्यकम में अध्यक्ष महोदया को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
प्रतियोगिता का समापन व पुरुस्कार वितरण प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी, राज्य मंत्री विधि एंव न्याय भारत सरकार एवं उप निदेशक युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग आगरा मंडल आगरा, के कर कमलों से विजेता खिलाडियों को ट्रैक सूट आदि प्रदान कर किया गया। एस० ए० प्रेमप्रताप सिह युवा कल्याण एंव प्रान्तीय रक्षक दल विभाग आगरा की उपस्थिति सराहनीय रही।
रिपोर्ट-आर के लवानिया।