सेन्ट पीटर्स कॉलेज के 175 स्थापना वर्ष, पर समापन समारोह आयोजित।

 


हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

सेंट पीटर्स कॉलेज के 175 स्थापना वर्ष, के समापन समारोह के दूसरे दिन दिनांक 26 नवंबर को कॉलेज प्रांगण में सायं 5:00 बजे से भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। 1846 में स्थापित कॉलेज की शताब्दी उपरांत स्वर्ण जयंती 1996 में मनाई गई थी। इस वर्ष 175 वां स्थापना वर्ष का धूमधाम से समापन किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत व प्रार्थना नृत्य के साथ किया गया ।  इस सुअवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मेजर जनरल शरद कपूर (वाई एस एम ,एस एम) डायरेक्टर जनरल रक्षा मंत्रालय सादर आमंत्रित थे। 

विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमान नवनीत सिंह चहल (आई.ए.एस) जिलाधिकारी आगरा एवं विधि व न्याय मंत्री प्रोफेसर एस.पी सिंह बघेल भी उपस्थित थे,साथ ही कॉलेज के अध्यक्ष आर्चबिशप परम श्रद्धेय डॉक्टर राफी मंजली एवं निवर्तमान आर्चबिशप परम श्रद्धेय डॉक्टर अल्बर्ट डिसूजा, आमंत्रित रहे।

इस सुअवसर पर कॉलेज के 175 वर्षों के स्वर्णिम इतिहास को नाट्यरूप में दर्शाता नृत्य व संगीत से परिपूर्ण कार्यक्रम "विजयश्री की ओर " प्रस्तुत किया गया । इसमें कॉलेज के 1000 छात्रों ने प्रतिभाग किया । इस स्वर्णिम अवसर पर कॉलेज के पूर्व शिक्षकों एवं पिछले 25 वर्षों से सेवा कार्य में संलग्न शिक्षक, शिक्षकों को सम्मानित किया गया। 

कॉलेज के ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा आर्चबिशप, प्रबंधक ,प्रधानाचार्य एवं मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का सम्मान किया गया। 

इस अवसर पर नाटक "विजयश्री की ओर" के निर्देशक श्री राघव सिंह एवं उनकी टीम, श्रीमान जाॅन पाॅल तथा श्री अमित बंसल को भी सम्मानित किया गया । 

कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रध्देय  फादर एंड्रयू कोरिया ,प्रबंधक फादर इग्नेशियस मिरांडा, उपप्रधानाचार्य फादर शाजुन, हैडमिस्ट्रेस  सिस्टर थैरिसलेट एवं अध्यापक -अध्यापकों की उपस्थिति रही।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।