रायबरेली:उत्तर प्रदेश इप्टा का प्रांतीय सम्मलेन सम्पन्न।

 


हिन्दुस्तान वार्ता। रायबरेली

उत्तर प्रदेश इप्टा का 18 वां ,दो दिवसीय,19-20 नवम्बर 2022 को राज्य सम्मलेन,रायबरेली में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम स्थल को इप्टा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिवंगत रणवीर सिंह के नाम पर रखा गया। सम्मेलन में 34 इकाइयों के लगभग 325 प्रीतिनिधि / कलाकार समल्लित हुए।

 सम्मेलन का उद्घाटन लखनऊ विश्वविद्याल की पूर्व कुलपति डॉ. रूप रेखा वर्मा ने करते हुए कहा 

 कि इप्टा हमेशा से ही सामाजिक चुनौतियों का सामना संस्कृति कर्म से करती रही है।

 आज हमें नाटक और संस्कृति कर्म को अलग और नये अंदाज में पेश करना होगा।

उद्घाटन सत्र में सुप्रसिद्ध आलोचक वीरेंद्र यादव, इप्टा के राष्ट्रीय महासचिव राकेश, प्रसिद्ध मानवशास्त्री नदीम हसनैन, प्रलेस के प्रांतीय महामंत्री संजय श्रीवास्तव, इप्टा के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव दिलीप रघुवंशी आदि मंच पर आसीन थे।

 प्रारम्भ में आयोजन समिति के स्वागताध्यक्ष वी.पी. विश्वकर्मा ने अतिथियो का स्वागत किया।

सांस्कृतिक संध्या के प्रारम्भ में भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा ), आगरा के कलाकारों नाट्य पितामह राजेंद्र रघुवंशी के जनगीत 'जागो हे! जागो जागो ' से किया।

 इसके पश्चात संजीवा व अर्पित शर्मा के गीत 'भात - भात कहते - कहते, भूख से मर गई संतोषी ' को भगवान स्वरुप ने चंग पर प्रस्तुत किया। राजेंद्र रघुवंशी की कहानी 'सात जूते ' का मंचन संजय सिंह, असलम खान, कमल गोस्वामी, जय कुमार ने किया। इसका निर्देशन दिलीप रघुवंशी ने किया। दो गीत और प्रस्तुत किये गये. पार्श्व मंच कुमकुम रघुवंशी एवं सिद्दार्थ रघुवंशी ने संभाला. रायबरेली, बनारस, उरई इप्टा की टीमों ने भी गीत व नाट्य प्रस्तुतियां दीं।

समारोह के दूसरे दिन दो कार्यशाला का आयोजन किया गया ' वैज्ञानिक शिक्षा और संस्कृति ' जिसका संचालन अमिताभ पांडेय ने किया तथा 'सामाजिक अन्याय व संस्कृति कर्म ', जिसका संचालक दीपक कबीर ने किया. अगले सत्र में महामंत्री संतोष डे ने महामंत्री रिपोर्ट प्रस्तुत की, रिपोर्ट पर सामूहिक चर्चा हुई।

दूसरे दिन के तीसरे सत्र में भारतीय जन नाटक संघ (इप्टा ), उत्तर प्रदेश की नई कार्यकारणी का गठन किया गया, जिसमें राकेश को अध्यक्ष, संतोष डे को कार्यकारी अध्य्क्ष व शहज़ाद रिज़वी को महासचिव मनोतीत किया गया. आगरा इप्टा के दिलीप रघुवंशी को उपाध्यक्ष, डॉ ज्योत्स्ना रघुवंशी को प्रशिक्षक, नीतू दीक्षित को लिटिल इप्टा, असलम खान को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। दो दिवसीय समारोह का समापन सांस्कृतिक संध्या से किया गया, जिसमें आज़मगढ़, बस्ती, मथुरा, बस्ती इकाइयों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं

रिपोर्ट-असलम सलीमी।