-व्यापारी हैं,अपराधी नहीं,दुकानें बंद ना करें : टी. एन.अग्रवाल -सर्वे पर रोक के लिए व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री को आभार वयक्त किया ।
हिन्दुस्तान वार्ता। आगरा
आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री टी एन अग्रवाल नें, आज कमिश्नर जीएसटी ग्रेड 1 से आगरा में हो रही सर्वे के बारें में जानकारी ली, कमिश्नर ने बताया कि अभी कुछ समय पहले ही प्रदेश शासन ने सर्वे पर रोक लगा दी है। आगरा व्यापार मंडल द्वारा माननीय मुख्यमंत्री से ज्ञापन कें माध्यम से सर्वे को समाप्त करने के लिये अनुरोध किया था, जिसे संज्ञान में लेते हुए शासन नें रोक लगा दी।
आगरा व्यापार मंडल नें माननीय मुख्यमंत्री का बहुत बहुत आभार वयक्त किया है ।
सर्वे पर रोक की जानकारी मिलते ही अध्यक्ष ने बैठक बुलायी।
अपने पदाधिकारियों के साथ बैठक में अध्यक्ष जी नें अपील करते हुए व्यापारियों से कहा कि जीएसटी विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी सर्वे के दौरान अपने बाजारों दुकानों को खुला रखें। संयम बरतते हुए साहस का परिचय दे।
यही व्यापारी देश कें विकास में अग्रणीय योगदान और सहयोग देता है। उनके द्वारा दियें गये करों से ही विकास संभव हो सका है। इन्ही करों से अधिकारी को वेतन मिलता है। हमें डरने की जरूरत नहीं है।आप एकता एकजूटता साहस का परिचय देते हुए बिना डरे अधिकारियों का सामना करें। व्यापारी हैं अपराधी नहीं, श्री अग्रवाल ने कहा कि उन्ही लोगों के यहाँ सर्वे होगा जिनके नाम विभाग द्वारा अधिकारियों को दियें गये होंगे। हमें उनसे डरना नहीं चाहिए ।
मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी ने व्यापारियों से कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है,किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होंने देंगे। आगरा व्यापार मंडल सदैव आपके साथ है ।
व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष व सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री नितेश अग्रवाल ने व्यापारियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि ऐसे दुकानों को बंद ना करें, साहस का परिचय दे, अधिकारीयों से ना डरें।यह कर चोरी करने वालों के खिलाफ मुहिम शुरू की गयी है, ना कि ईमानदार व्यापारियों के लिये ।
श्री टी एन अग्रवाल नें कहा कि वह प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री कें नाम एक ज्ञापन जीएसटी कें एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1 को छापेमारी सर्वे के विरोध में दे चुके है। जरूरत पड़ी तों समय लेकर मुख्यमंत्री जी से मुलाकात करेंगे ।पर उससे पहले निडर होकर एकजूटता का परिचय देते हुए बिना डरे अधिकारियों का सामना करें।व्यापारी एकता जिंदाबाद आगरा व्यापार मंडल जिंदाबाद ।
कमिश्नर की अपील:-
एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1-श्री अजयकुमार सिंह--- व्यापारी घबराये नहीं किसी भी ईमानदार व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होंने देंगे।केवल उन्ही के खिलाफ कार्यवाही हो रही,जिनके खिलाफ विभाग कें पास कर चोरी के पुख्ता सबूत हैं, जो लाखों की कर चोरी कर रहे है । व्यापारी दुकानों और बाजारों को खुला रखें, विभाग सहयोग करेगा उत्पीड़न नहीं ।
बैठक में आगरा के समस्त प्रमुख व्यापारी व बाजारों के पदाधिकारी शामिल हुए।बैठक में अध्यक्ष श्री टी एन अग्रवाल, जय पुरसनानी ,कन्हैया लाल राठौड़, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, अशोक मंगवानी, राकेश बंसल जयप्रकाश अग्रवाल रमन लाल गोयल दैवेंदर दौनेरिया नरेंदर बंसल संदीप गुप्ता राजेश अग्रवाल प्रदीप जैन विशनू दयाल बंसल भगवान दास बंसल राजेशसिंघल तरूनसिंह रनवीर सिंह राठौड़ सुशील नोतनानी विजय बंसल दिलीप खूबचंदानी राजेश राठौड़ आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।