स्वाइन फीवर से सुअरों की मौत पर पालकों को मुआवजा एवं बीमार सूअरों का मुफ्त इलाज को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन।

 



हिन्दुस्तान वार्ता। आगरा

जनपद में सूअरों में फैले स्वाइन फीवर रोग के कारण बड़ी संख्या में सूअरों की मौत हो रही है, पहले से ही दवे, कुचले, वंचित समाज सूअर पालक किसानों के द्वारा इलाज में काफी पैसा खर्च किया जा रहा है,फिर भी बड़ी संख्या में सूअरों की मौत होने के कारण सूअर पालन करके परिवार का भरण पोषण करने के लिए संकट खड़ा हो गया है। सूअर पालक किसान भूखमरी के कगार पर आ गया है। 

  पशु चिकित्साधिकारी फतेहपुर सीकरी व खेरागढ़ सहित अधिकतर पशु चिकित्सकों के द्वारा सूअरों के इलाज करने की मना कर देने सहित मृतक सूअरों की सैंपलिंग कर जांच तक भी नहीं करवाही जा रही है। सूअरों के पालकों को प्राइवेट इलाज में भारी भरकम पैसा खर्च किया जा रहा है। 

  इस संदर्भ में पीड़ित सूअर पालकों द्वारा उप जिलाधिकारी किरावली  को दिनांक 17/11/22 को ज्ञापन सौंपकर अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

   किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह व सूअर पालक संघर्ष समिति के संयोजक बाबूलाल बाल्मिकी के नेतृत्व में दर्जनों सूअर पालक किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर एसीएम पंचम संजीव कुमार को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी  के नाम ज्ञापन सौंपकर स्वाइन फीवर से ग्रसित सूअरों का मुफ्त मुआवजे व बीमारी से मृतक सूअरों के पालकों को 20000 रूपए प्रति सूअर मुआवजा राशि दिए जाने की मांग की।

  इस मौके पर मुख्य रूप महेश चौहान, बलवीर सिंह वाल्मीकि, उमेश बाल्मीकि, सुक्खाराम, धारा सिंह, तन्नू, गुड्डू वाल्मीकि, मुकेश, दाताराम , सौदान सिंह, कुमरसेन , राकेश वाल्मीकि, धर्मवीर भारती आदि सूअर पालक किसान मौजूद रहे।