यूपी विधानसभा पहुंची मिलिन्डा गेट्स, दिल खोल के हुआ स्वागत।



हिन्दुस्तान वार्ता।

लखनऊ: यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने आज मिलिन्डा गेट्स फाउन्डेशन की सह अध्यक्ष मिलिन्डा गेट्स से अपने कार्यालय कक्ष में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान अध्यक्ष सतीश महाना ने मिलिन्डा गेट्स को सुझाव दिया कि वह उ0प्र0 विधानसभा के सदस्यों को अपनेे कार्यक्रमों में भागीदारी करा सकती हैं। श्री महाना ने कहा कि विधान सभाओं एवं सभी विधायिकाओं के सदस्य, फाउंडेशन के विभिन्न कार्यक्रमों को जनता तक पहुॅंचाने का कार्य कर सकते हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन को बताया कि उ0प्र0 जैसी वृहद विधानसभा की वर्तमान 18वीं विधानसभा में बहुत से सदस्य इंजीनियर्स, शोध धारक एवं विधि स्नातक सदस्य के रूप में निर्वाचित होकर आए हैं। इन सभी सदस्यों को बिल गेट्स एवं मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के कार्यक्रमों के बारे में बताया जा सकता है, जिससे वह उन सबकी जानकारी निचले स्तर तक दे सकते हैं। साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र में वह उन कार्यक्रमों को लागू कर इस पर प्रभावी कार्य कर सकते हैं।

मुलाकात के दौरान मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की भी चर्चा हुई। मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा भारत में शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे में चर्चा हुई।

इस मौके पर मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की तरफ से यह आश्वासन दिया गया कि वह उ0प्र0 विधानसभा एवं देश के अन्य सदस्यों से अपने कार्यक्रमों की चर्चा करेंगे जिससे उनका अधिक प्रभावी रूप से क्रियान्वयन किया जा सके।

मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा अध्यक्ष के इस सुझाव का स्वागत किया गया कि वह दुनिया के अन्य देशों में भी वहाॅँ की विधायिकाओं को इसी प्रकार की अपनी योजनाओं में समाहित करेंगे।

श्री महाना ने फाउन्डेशन के सह अध्यक्ष मिलिंडा गेट्स को यह बताया कि उ0प्र0 विधानसभा पेपरलेस है और यहाॅं पर ई-विधान योजना लागू की जा चुकी है। मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन एवं उनकी टीम ने विधान सभा के गलियारों का भी भ्रमण किया, जहाॅं पर विधानसभा में स्थापित किए गए तैल चित्रों आदि को देखा। मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा उ0प्र0 विधानसभा में किए जा रहे कार्यों की सराहना की गयी एवं उन्होंने पुनः अध्यक्ष से भेंट करके फाउंडेशन के कार्यों में उनका सहयोग लेने हेतु अनुरोध किया। 

(ब्यूरो)