74 वें गणतंत्र दिवस पर, शानदार परम्परागत भारत माता की झांकी का जुलूस।

 


हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

74 वें गणतंत्र दिवस पर आज  एक शानदार परम्परागत भारत माता की झांकी का जुलूस फुलटटी बाजार चौराहे से शुरू हुआ,जिसका मार्ग में जगह जगह उल्लास के साथ स्वागत किया गया। जुलूस में शामिल लोग शहीदों की जय जयकार के नारे, भारतमाता की जय के जोरदार  नारे लगाते चल रहे थे ।

जुलूस अपने परम्परागत मार्ग से होकर पुरानी चुंगी मैदान (हाथी घाट ) के ऐतिहासिक प्रांगण में  पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गया,जहां वक्ताओं ने संवैधानिक संस्थाओं पर संघ द्वारा परोक्ष रूप से कब्जा करने के प्रयासों की भर्त्सना की।

सभा में देश को शानदार संविधान देंने वाले महान देशभक्त नेताओं को श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। सभा की अध्यक्षता अशोक गोयल ने की।

जलूस में प्रमुख रूप से सर्वश्री देवेंद्र कुमार चिल्लू एडवोकेट, राम टण्डन, भारत भूषण गप्पी, पण्डित नवींन चन्द्र शर्मा, अश्वनी जैन,याकूब कुरैशी,  सलीम उस्मानी, भेष बंसल, अजहर वारसी, अनिल शर्मा, सी एम पराशर, नवींन गुप्ता,  एडवोकेट,श्रीमती माया माहौर रवींद्र मोहन तिवारी, श्रीमती कृष्णा तिवारी, बब्बे भार्गव, आई डी श्रीवास्तव, हबीब कुरेशी आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।