शिशु ज्ञान मंदिर ने मनाया,बसंत महोत्सव व 74 वाँ गणतंत्र दिवस।

 


हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

गांधीनगर, सुल्तानगंज स्थित शिशु ज्ञान मंदिर विद्यालय में 74 वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

सेवा आगरा की संस्थापिका सुमन गोयल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुरारी लाल गोयल ने विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर,बच्चों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने बच्चों के बीच मिष्ठान वितरित कर इस महापर्व को मनाया, साथ ही मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया।

 ऋतुओ के राजा बसंत के आगमन पर विद्यालय के बच्चों ने बसंत महोत्सव भी बहुत ही धूमधाम से मनाया। सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं भी दीं।

 इस मौके पर सेवा आगरा की संस्थापिका श्रीमती सुमन गोयल  की ओर से विद्यालय को भेंट स्वरूप एक वाटर कूलर दिया गया,जिससे विद्यालय के छात्र छात्राएं गर्मी में स्वच्छ और शीतल जल से अपनी प्यास बुझा सकें।

विद्यालय शिशु ज्ञान मंदिर के अध्यक्ष मुरारी लाल गोयल ने बताया कि शिशु ज्ञान मंदिर उन छात्र-छात्राओं को समर्पित है,जो आर्थिक तंगी के अभाव में बड़े विद्यालय में पढ़ाई नहीं कर सकते। यहां ऐसे छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क शिक्षा एवं पुस्तकों की व्यवस्था की गई है। 

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक भास्कर सिंह ,प्रिंसिपल मधुकर सिंह, शिक्षक जितेंद्र कुमार,कनिषा कुशवाह,काजल आदि भी उपस्थित थे।