"बांग्लादेश की राजधानी ढाका में ताज नगरी का मान बढ़ाया 'आगरा की भगत' लोक कलाकार अलका सिंह ने।



हिन्दुस्तान वार्ता।

बुधवार 4 जनवरी 2023 को संगीत-नृत्य सभागार, शिल्प कला एकेडमी ढाका में झंकार ललित कला एकेडमी द्वारा आयोजित संस्था के 56वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह में झंकार ललित कला एकेडमी ढाका, बांग्लादेश द्वारा नटरांजलि थियेटर आर्ट्स (एनटीए आगरा) की संस्थापक-निदेशक अलका सिंह को सेलीब्रिटी गेस्ट के रूप में 2 जनवरी से 7 जनवरी 2023 तक, सांस्कृतिक यात्रा पर ढाका आमंत्रित किया गया।

 इसी श्रृंखला में बुधवार 4 जनवरी को सांस्कृतिक समारोह से पूर्व सांस्कृतिक गोष्ठी में भी मुख्य वक्ता की भूमिका में सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया गया, जिसमें अलका सिंह ने आगरा की लोक नाट्य विधा "भगत"पर अपना संबोधन दिया।

संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह, मैगज़ीन एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर अलका सिंह को एकेडमी द्वारा सम्मानित किया गया।

यह सम्मान प्रदान किया एकेडमी की डायरेक्टर फातिमा कासिम ने।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय राजस्व बोर्ड के प्रथम सचिव खंडकर नजमुल हक, विशिष्ट अतिथियों में ढाका के कला जगत की जानी मानी हस्तियां भी उपस्थित रहीं, जिनमें मुख्य रूप से नृत्य शिल्पी तबस्सुम अहमद, संगीताचार्य असीत कुमार देव, नजमूल हक, नसरीन हक लीला, मीली रहमान, गायिका शाहीनूर हक, नसरीन हक लिजा, कनाडा से कवि जसुमुद्दीन, सादिया जन्नत तंजी सिंगर, याफी सूमी, मुस्ताफिजुर रहमान मिंटो एवं अबुल बशर आजाद शाहीन कल्चरल सेकेट्री उपस्थिति रहे।