जानिए ! बजट- 2023 की बड़ी बातें।


हिन्दुस्तान वार्ता।

लखनऊ:देश की जीडीपी में यूपी का योगदान 8 प्रतिशत से ज्यादा है। साल 2021-22 में राज्य की जीडीपी में 16.8 प्रतिथत की बढ़ोतरी हुई, जो कि देश की जीडीपी के ग्रोथ रेट से भी ज्यादा थी। उत्तर प्रदेश विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने  वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया।  

 इस मौके पर समाजवादी पार्टी के मुखिया और प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव काली शेरवानी पहुंचकर विधानसभा पहुंचे। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण की शुरुआत करते हुए कहा की इस साल का यूपी का बजट 6.90 लाख करोड़ रुपये का है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस बार उत्तर प्रदेश के इन्वेसट्रस समिट में लगभग 33.5 लाख करोड़ रुपये के 19 हजार से ज्यादा समझौते किए गए है।

 बजट सत्र के दौरान बजट पेश होने के खास मौके पर काले रंग की शेरवानी पहनकर विधानसभा पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा मैं उम्मीद करता हूं कि यूपी के सीएम और वित्त मंत्री प्रदेश को 01 ट्रिलियन वाली अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में कदम उठाएंगे, उन्होंने कहा की इस सरकार के पिछले 06 बजट में किसानों के लिए कल्याण के कोई कदम नहीं उठाया गया और न ही प्रदेश के युवाओं और बेरोजगारों के मुद्दे ही हल हुए है। 

बजट की बड़ी बातें:

यूपी के छात्र-छात्राओं को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टैबलेट/ स्मार्टफोन देने के लिए 3600 करोड़ रुपये का प्रावधान। 

महिलाओं की सुरक्षा के लिए PAC की 3 महिला बटैलियन का गठन किया जा रहा है। 

कपड़ा उद्योग में 31 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य।

2017 से अभी तक गन्ना किसानों को 1,96,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। 

यूपी के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी है. स्वास्थ्य पर खर्च होंगे 12 हजार 650 करोड़ रुपये। 

कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए 585 करोड़ रुपये का ऐलान। 

वाराणसी, गोरखपुर और अन्य शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान। 

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए 30 करोड़ रुपये का इंतजाम। 

मदरसों में आधुनिक विषयों की पढ़ाई का इंतजाम. बीएड टीचर को 12 हजार रुपये का मानदेय. ग्रेजुएट टीचर को 6000 रुपये महीने। 

अन्नपूर्ति योजना के लिए 21 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का इंतजाम। 

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए 3,047 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। 

रोडेवज बस की दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजन को अब 7.50 लाख रुपये मिलेंगे.पहले यह राशि 5 लाख रुपये थी। 

विरोध कुछ यूं हुआ कि साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचे सपा विधायक ! 

साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचे समाजवादी पार्टी के विधयक जाहिद बेग। उन्होंने कहा की हमारे नेता अखिलेश यादव का आज शेरवानी पहनने का मकसद यह दिखाना है कि कुर्ता, शेरवानी और धोती पहनने वाले लोगों ने हमें आजादी दिलाई है। विधयक जाहिद बेग ने बताया की मैं योगी आदित्यनाथ के लिए 'गुलाब' लेकर आया हूं क्योंकि वह नफरत की राजनीति कर रहे है। 

(रिपोर्ट: शाश्वत तिवारी)