जिला वाणिज्य बंधु सीमित की बैठक में व्यापारियों ने उठाई समस्याऐं।



हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

हर माह होने वाली जिला वाणिज्य बंधु सीमित की बैठक, विगत एडीएम प्रोटोकोल की देखरेख में हुई। बैठक में आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री टी एन अग्रवाल व मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी अपनें समस्त पदाधिकारियों कें साथ उपस्थित रहे,जहां सभी नें अपनी अपनी समस्याओं को रखा।

1-श्री टी एन अग्रवाल ने श्रम विभाग द्वारा साप्ताहिक छुट्टी के दिन बेलनगंज में 25% अधिक शुल्क लेकर दुकान को खोलने कीं अनुमति के बावजूद पुलिस दुकान नहीं खोलने दे रही का मुद्दा उठाया ।

2-मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी ने ग्रीन गैस द्वारा 3 वर्ष पूर्व दिये गये कनैक्शन को अभी तक शुरू नहीं कराए है ।

3-तरूनसिंह द्वारा सराफा बाजारों में छुट्टी के दिन फड ना लगाने की मांग रखी गयी ।

4-जयप्रकाश अग्रवाल द्वारा बेलनगंज पुल पर लाइट की व्यवस्था कराने की मांग रखी गयी। 

5- श्री राजीव गुप्ता और संदीप गुप्ता जी ने टोरेंट पावर और ग्रीन गैस की समस्या रखी।

6- श्री टी एन अग्रवाल व मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी ने शहर में लगने वाले फड़ो का सत्यापन कराकर आधार कार्ड लेने के बाद ही फड लगवाये जाने की माँग रखी ।

बैठक में अन्य सभी पदाधिकारियों ने अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया ।

बैठक में शामिल एडीएम प्रोटोकोल श्री हिमांशु गौतम,एसपी ट्रैफिक श्री अरुण चंद्र, डिप्टी कमिश्नर श्री शिव कुमार गौतम, वरिष्ठ सहायक एडीएम श्री आशीष वर्मा 

सर्वश्री,अध्यक्ष टी एन अग्रवाल, मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी, संजय अरोरा, सुरेश बरेजा,राजीव गुप्ता संदीप गुप्ता,राकेश बंसल, तरूनसिंह,जयप्रकाश अग्रवाल रमन लाल गोयल, सुशील नोतनानी, देवेन्द्र अग्रवाल आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।