ताज प्रेस क्लब में "संगीत से श्रद्धांजलि" समारोह का आयोजन।



हिन्दुस्तान वार्ता। 

आगरा:सुप्रसिद्ध स्वर कोकिला "स्व. सुश्री लता मंगेशकर" की स्मृति में प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर "ताज प्रेस क्लब" एवं "श्रद्धेय श्री राज कुमार सामा विचार मंच" के संयुक्त तत्वावधान में "संगीत श्रद्धांजलि समारोह" का आयोजन आज दिनांक: 7 फरवरी 2023 अपराह्न 1 बजे ताज प्रेस क्लब सभागार,घटिया आजम खां,आगरा में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विशिष्ट अतिथि श्री विजय भारद्वाज सामा (संयोजक, भाजपा ब्रज क्षेत्र साहित्य एवं प्रचार सामग्री विकास विभाग), श्रद्धेय श्री राज कुमार सामा विचार मंच के संयोजक श्री रंजीत सामा एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री सुनयन शर्मा द्वारा मां सरस्वती एवं स्व. लता मंगेशकर के चित्र पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। 

मुख्य अथिति विधायक श्री पुरषोत्तम खंडेलवाल का सुधीर भोजवानी व सुखदेव गिड़वानी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि श्री विजय सामा का डा.भानु प्रताप सिंह ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। 

कार्यक्रम में पार्श्व गायिका सुश्री सुजाता भारद्वाज शर्मा द्वारा स्व. लता मंगेशकर के गीतों को जब गाने का सिलसिला शुरू हुआ तो सभागार में उपस्थित सभी श्रोताओं द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा सभागार गूंज उठा। साक्षात लता मंगेशकर की आवाज ने वातावरण को संगीतमय बनाकर सभी श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। मौसम है आशिकाना, सत्यम शिवम सुंदरम, ये दुनिया ये चौबारा जैसे सदाबहार गीत प्रस्तुत किए। 

जिसके उपरांत लता मंगेशकर और किशोर कुमार के युगल गीतों का सिलसिला शुरू हुआ। किशोर की आवाज में पार्श्व गायक चंचल उपाध्याय ने सुजाता शर्मा का साथ देते हुए जब युगल गीतों की श्रंखला आरंभ की तो श्रोता झूम उठे। एक से एक सुपर हिट गीतों की प्रस्तुति का श्रोताओं ने भरपूर आनंद लिया। एक गीत मुकेश और लता की आवाज में गीत "सावन का महीना पवन करे शोर", जिसमे साथ दिया जगत शर्मा ने l गीत और संगीत के इस सफल कार्यक्रम का अपनी दिलकश आवाज में आकाशवाणी और दूरदर्शन के उदघोषक इस्लाम कादरी ने संचालन किया। 

इस अवसर पर श्रद्धेय श्री राज कुमार सामा विचार मंच के संयोजक रंजीत सामा, प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनयन शर्मा, जय गुप्ता, प्रदीप सरीन, विजय सहगल, संजय कपूर, एस. के. बग्गा, अरविंद शर्मा ( गुड्डू), मुकेश नेचुरल, प्रमोद वर्मा (गुड्डू), नीरज तिवारी, संजय दुबे, , विनीत बबानिया, अनिल जैन, एस. के. जैन, सोमा जैन, महासचिव के. पी. सिंह, यतीश लवानिया, कार्यकारिणी सदस्य जगत शर्मा, अरुण रावत, जय सिंह वर्मा, मनोज गोयल, वरिष्ठ पत्रकार राजीव सक्सेना, राजेश मिश्रा, अशोक सिंह, असलम सलीमी, वीरेंद्र गोस्वामी, राज कुमार मीणा, डा. महेश धाकड़ आदि उपस्थित रहे। अंत में रंजीत सामा द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।