सेवा आगरा और महाकाली धर्मार्थ ट्रस्ट ने अव्वल अंकों से इंटरमीडिएट पास करने वालीं,500 बेटियों को दिया नौवां महामेधा सम्मान।



भारत की बेटीं!पढ़ते जाना-बढ़ते जाना,हमको तुम पर नाज है।

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। पढ़ते जाना, बढ़ते जाना, हमको तुम पर नाज। तुम समाज का गौरव हो, तुमको रखनी है लाज। इस मनोभाव से 'पढ़ेगी बेटी तो बढ़ेगी बेटी, मुसीबत से डटकर लड़ेगी बेटी'। अभियान के तहत सेवा आगरा और महाकाली धर्मार्थ ट्रस्ट ने बल्केश्वर स्थित संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय सभागार में सोमवार को इस वर्ष यूपी,सीबीएसई और आईएससी बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा अव्वल अंको से उत्तीर्ण करने वाली ताज नगरी की 500 बेटियों को नौवां महामेधा सम्मान प्रदान कर प्रोत्साहित किया।

समारोह की मुख्य अतिथि उप श्रमायुक्त पल्लवी अग्रवाल,विशिष्ट अतिथि यूपीएससी टॉपर ऐश्वर्या दुबे,सेवा आगरा के संस्थापक-अध्यक्ष पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट वाले,महाकाली धर्मार्थ ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी मनमोहन चावला, संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय के निदेशक रविकांत चावला, प्राचार्य डॉ. मोहिनी तिवारी, आरएसएस के महानगर कार्यवाह हरेंद्र दुबे, श्रीमती आशा चावला, अनु चावला, प्रिया कपूर, डॉ. सुषमा सत्संगी और राज बहादुर शास्त्री ने संयुक्त रूप से इन बेटियों को सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने बेटियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। संचालन साधना गुप्ता ने किया।

 इस अवसर पर सेवा आगरा के संस्थापक-अध्यक्ष प्रमुख समाज सेवी पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट वालों ने सम्मानित बेटियों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र और हर विधा में अपनी मेधा का परचम लहरा रही हैं। यही बेटियां कल भारत को विश्व गुरु बनाएंगी। हमें इन बेटियों पर गर्व है। ये मेधावी बेटियां हजारों बेटियों और युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

   संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय के निदेशक रविकांत चावला ने कहा कि दसवां महामेधा सम्मान समारोह अगले वर्ष सूर सदन में होगा। कार्यक्रम में 1000 मेधावी बेटियों को महामेधा सम्मान प्रदान किया जाएगा।