भाजपा से पर प्रचंड जीत हांसिल कर,आगरा की मेयर बनीं,हेमलता दिवाकर।

 




हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा, 13 मई। भाजपा प्रत्याशी,पूर्व विधायक हेमलता दिवाकर, प्रचंड जीत हांसिल कर आगरा की मेयर बनीं हैं।

पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी घोषित करके कई बड़े चेहरों को दरकिनार किया था। भाजपा के इटावा सांसद प्रो.रामशंकर कठेरिया अपनी पत्नी के लिए टिकट मांग रहे थे। वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल भी अपनों के लिए लाइन में थे, लेकिन पार्टी ने हेमलता दिवाकर को टिकट देकर उनके माध्यम से अनुसूचित और पिछड़े वर्ग के वोट बैंक को साधने की कोशिश की,जो कामयाब हुई। 

पहले कुछ चरण में पिछड़ने के बाद हेमलता दिवाकर ने जो बढ़त बनाई ,उसे बसपा की प्रत्याशी लता वाल्मीकि पूरा नहीं कर सकीं। एक बड़े अंतर से आगरा के मेयर पर हेमलता दिवाकर ने भाजपा का कब्जा बरकरार रखा।

हेमलता वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में ग्रामीण सीट से सपा की प्रत्याशी थीं।उस समय वे दूसरे नंबर पर आई थीं।

वर्ष 2017 में वे इसी सीट से भाजपा से चुनाव लड़ीं और विधायक बनीं।

 वर्ष 2022 में उनका टिकट काट दिया गया। टिकट कटने के बाद भी हेमलता निष्ठा से पार्टी कार्यों में लगी रहीं,जिसका पुरस्कार उन्हें मेयर का प्रत्याशी बनाकर दिया गया।

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की मतगणना कृषि उत्पादन मण्डी समिति,फिरोजाबाद रोड,आगरा में सकुशल संपन्न हुई। 

जिला निर्वाचन अधिकारी (न0नि0)/जिलाधिकारी एवं प्रेक्षक श्री राजेन्द्र सिंह द्वितीय ने नगर निगम,नगर पालिका व नगर पंचायतों की मतगणना के समय प्रत्येक टेबल व कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थायें देखी तथा मतगणना से सम्बन्धित जरूरी दिशा-निर्देश दिए। 

 मतगणना के समय मतगणना अधिकारियों व कार्मिकों के लिए उनके दायित्व व ड्यूटी पूर्व निर्धारित की गई थी, जिसमें नगर निगम, नगर पालिका व नगर पंचायतों हेतु डॉक मतपत्रों तथा मतपत्रों की गिनती एवं ईवीएम मशीन में पड़े वोटों की विभिन्न राउण्डों में गिनती कर महापौर,अध्यक्ष, सदस्य, चेयरमैन व पार्षद पदों हेतु नियत चक्रों की गणना कर परिणाम जारी किये गये। 

 आगरा महापौर हेतु 21 चक्रों में गणना सम्पन्न हुई, जिसमें महापौर पद हेतु भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार श्रीमती हेमलता दिवाकर ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी लता बाल्मिकी पर जीत दर्ज की। नगर पालिका परिषद फतेहपुर सीकरी से शबनम, नगर पंचायत किरावली से प्रवीना सिंह, नगर पालिका परिषद शमशाबाद से ओमकरन, नगर पंचायत खेरागढ़ से सुधीर कुमार, नगर पंचायत फतेहाबाद से श्रीमती बबीता, नगर पालिका परिषद अछनेरा से ओमवती, नगर पालिका परिषद बाह से श्री दिवाकर सिंह, नगर पालिका परिषद एत्मादपुर से श्री सुरेश चन्द, नगर पंचायत स्वामीबाग से श्री सतीश तथा नगर पंचायत पिनाहट से श्रीमती रामरती विजयी रहीं। 

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री नवनीत सिह चहल ने समस्त रिटर्निंग ऑफिसर, असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट व मतगणना में लगे समस्त विभाग तथा कार्मिकों व पुलिस प्रशासन, होमगार्ड एवं समस्त मीडिया बंधुओं तथा जनपद के समस्त मतदाताओं को सम्पूर्ण चुनाव प्रक्रिया व मतगणना सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। जिला निर्वाचन अधिकारी(न.नि.)/जिलाधिकारी ने कहा कि सभी ने अपने कर्तव्य, दायित्व का सत्य निष्ठा के साथ पालन किया और सकुशल, शांतिपूर्ण,निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न हुआ। 

रिपोर्ट-असलम सलीमी।