"हेल्प आगरा'और "एक पहल" के माध्यम से ओपीडी ऑन व्हील्स की शुरुआत।



मलिन बस्ती और पिछड़े इलाकों में उपचार उपलब्ध हो सकेगा।

जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ।

हिन्दुस्तान वार्ता।

आगरा:15 मई,आगरा में हेल्प आगरा और एक पहल के माध्यम से ओपीडी ऑन व्हील्स को कैम्प कार्यालय से जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ओपीडी ऑन व्हील्स से मलिन बस्ती और पिछड़े इलाकों में उपचार उपलब्ध हो सकेगा।  लोगों को अपने घर के आस-पास ही ओपीडी की सुविधा मिल सकेगी। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ओपीडी ऑन व्हील्स की उपयोगिता तथा कार्य की प्रशंसा करते हुए बताया कि इसके माध्यम से निश्चित तौर पर मलिन बस्ती और पिछड़े इलाकों में पहुंचकर सिविल सोसाइटी की यह ओपीडी लोगों को उपचार उपलब्ध करायेगी तथा इसके साथ ही उ0प्र0 सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगी, जिससे लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।    मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि आगरा की दो प्रमुख समाज सेवी संस्थायें हेल्प आगरा और एक पहल सोसाइटी ने स्वास्थ्य विभाग, आगरा को दो एम्बुलेंस प्रदान की हैं,जिनका उपयोग स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों यथा टी0बी0 उन्मूलन, गैर संचारी रोग,मानसिक स्वास्थ्य आदि की सुविधाओं को जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के घरों के आस-पास जा-जा कर उनकी विभिन्न स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया जायेगा। इस ओपीडी में मरीजों को प्राथमिक उपचार के साथ-साथ तमाम जांच भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। 

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी श्री अरूण कुमार श्रीवास्तव, उप मुख्य चिकित्साधिकारी श्री पियूष जैन, प्रेसिडेंट हेल्प आगरा श्री रामशरन,एवं श्री मुकेश जैन, श्री गौतम सेठ,श्री नरेश जैन, विशेष बंसल जी, श्री ओमप्रकाश गोयल, श्री अनिल कुमार गोयल एडवोकेट, इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी से डा0 ए0के0 गुप्ता व श्री खुशीलाल, लोकहिततम संसथान से श्री अखिलेश अग्रवाल एवं श्री रोहित अग्रवाल, आयुष्मान ट्रस्ट से 677ल पल्लवी एवं श्रीमती दीपिका सहित ग्लोबल हेल्थ फाउंडेशन के अधिकारी उपस्थित रहे। 

रिपोर्ट-असलम सलीमी।