1857 से 1947 तक,स्वतंत्रता आंदोलन की झलक ने किया रोमांचित।
संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में सीएआरडीसी द्वारा संस्कार भारती के सहयोग से क्रांति तीर्थ श्रृंखला के अंतर्गत न्यू सेंट स्टीफन पब्लिक स्कूल, कालिंदी विहार में विद्यार्थियों ने किया स्वतंत्रता आंदोलनकारियों को समर्पित नाटक का भावपूर्ण मंचन।
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन में सीएआरडीसी यानी सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च ऑन डेवलपमेंट एंड चेंज द्वारा संस्कार भारती के सहयोग से क्रांति तीर्थ श्रंखला की कड़ी में बुधवार को कालिंदी विहार स्थित न्यू सेंट स्टीफन पब्लिक स्कूल प्रांगण में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सन 1857 से 1947 तक चले स्वतंत्रता आंदोलन को समर्पित नाटक के भावपूर्ण मंचन ने सब को भावविभोर और रोमांचित कर दिया।
इस दौरान मेरा रंग दे बसंती चोला और मेरे देश की धरती सोना उगले जैसे गीतों ने पूरे माहौल में देश भक्ति का रंग घोल दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री श्रीचंद वर्मा ने कहा कि हमें शहीदों का बलिदान याद करते हुए उनसे प्रेरणा ग्रहण कर देशभक्ति के मार्ग पर चलना चाहिए।
क्रांति तीर्थ श्रंखला के मंडल समन्वयक राज बहादुर सिंह राज ने बताया कि श्रृंखला का उद्देश्य क्रांतिकारियों के बलिदान को नमन करने के साथ गुमनाम क्रांतिकारियों को प्रकाश में लाना है।
इस दौरान आलोक आर्य, विद्यालय के निदेशक केके मिश्रा, प्रधानाचार्य कायम सिंह, एडमिन एसके उपाध्याय, संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष राम अवतार यादव, जिला महामंत्री यतेंद्र सोलंकी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, रामबाग के देवेंद्र कुमार भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
अंकित गुप्ता और श्रीमती ललिता शान्त ने रंगमंच की प्रस्तुति में प्रमुख भूमिका निभाई। राजीव वर्मा, देवेंद्र बघेल, मेघा उपाध्याय और डॉ. एके नितांत ने मंच संचालन किया।