मा.हेमलता दिवाकर को मेयर पद पर प्रचंड जीत की चैम्बर ने दी बधाई।

 


हिन्दुस्तान वार्ता।

आगरा: 13 मई,सायं 5 बजे, चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मेयर पद पर हेमलता दिवाकर को प्रचण्ड बहुमत से मिली जीत पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया। 

अध्यक्ष राजेश गोयल एवं सभी सदस्यों द्वारा श्रीमती हेमलता जी एवं अन्य सभी जीते प्रत्याशियों को चैम्बर की ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की गई। 

अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि नव निर्वाचित मेयर दिवाकर महोदया के कुशल नेतृत्व में शहर का सर्वांगीण विकास होगा।

बैठक में चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, अमर मित्तल, अशोक कुमार गोयल, रितेश गोयल, मनीष बंसल,अशोक गोयल आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे।