हिन्दुस्तान वार्ता । ब्यूरो
आगरा: श्रीनाथ जलसेवा संस्था द्वारा गंगा दशहरा पर हर प्याऊ पर शरबत वितरण किया और खरबूजे भी बाटे।
श्री नाथ जल सेवा के संचालक श्री बांके लाल महेश्वरी ने बताया कि फल वितरण करने में दिवाकर ब्रजवासी और राजे भाई ने भरपूर सयोग किया।
इस अवसर पर चंपारण तीर्थ एक आचार्य द्वारा भेजी गई दवा सभी बीमारियों से छुटकारा पाने को जरूरत मन्दो को वितरित की।
जल सेवक ब्रज खंडेलवाल ने बताया कि संस्था 1975 से जल सेवा करती चली आ रही है। इस पुनीत पर्व पर सभी प्याऊ पर फल शरबत व दवाइयों को बांटा गया।
रिपोर्ट-असलम सलीमी।