विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी से मिले,प्रो.(डा.) के.सी.सारस्वत।आगरा में उनका किया स्वागत।



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा:आगरा के सुप्रसिद्ध होम्योपैथी चिकित्सक प्रो.(डॉ.) के. सी. सारस्वत, विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी से मिले। उनके आगरा आगमन पर भव्य स्वागत,अभिनंदन किया।

 उन्होंने एक शिष्टाचार भेंट की और लेखी जी से कहा कि हम चाहते हैं कि आगरा का विकास इंदौर के पैटर्न पर हो। इंदौर की तरह,आधुनिक तकनीक से सुसज्जित बड़ा सभागार,आगरा में भी बनना चाहिए। आगरा टूरिज्म को और विकसित किया जा सकता है,इसमें हम लोग आपके सहयोग की अपेक्षा करते हैं।

लेखी जी ने अपनी सहमति प्रदान की और कहा कि हम इस सम्बंध में मुख्यमंत्री जी को लिखेंगे।

इस अवसर पर डॉ.सरस्वत जी के साथ, शहर के प्रतिष्ठित नागरिक भी उपस्थित थे,जिसमें पूरन डाबर,चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल,डॉ.रंजना बंसल,रेणुका डंग,डॉ.आर.सी.मिश्रा आदि प्रमुख थे।