नेशनल चैम्बर द्वारा महा रक्तदान शिविर एवं रक्तदाता सम्मान समारोह संपन्न।

 


138 रक्त दाताओं,ने किया रक्तदान।

केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री जी एवं विधायक जी द्वारा रक्त दाताओं को वितरित किए गए सम्मान पत्र।

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा : 30 जुलाई,चैम्बर के 75 बें वर्ष में स्थापना अमृत महोत्सव के तहत प्रातः 9:00 बजे से लोकहितम ब्लड बैंक, कमला नगर में महा रक्तदान शिविर एवं रक्त दाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

 ये भव्य आयोजन चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल एवं कार्यक्रम संयोजक अंबा प्रसाद गर्ग (भारत विकास परिषद संपर्क आगरा) की देखरेख में किया गया।

 शिविर में करीब 138 व्यक्तियों द्वारा  रक्तदान किया गया, जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं।

 इस अवसर पर केंद्रीय राज्य स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर एसपी सिंह बघेल जी एवं विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल जी एवं डॉ संजय प्रकाश ( वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ) ने शिविर में पहुंचकर रक्त दाताओं एवं आयोजकों का उत्साहवर्धन किया।

 केंद्रीय राज्य मंत्री एवं विधायक ने चैम्बर अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्षों द्वारा सम्मान पत्र प्रदान कर,सामाजिक व पुनीत कार्यों के लिए रक्त दाताओं को भविष्य हेतु प्रेरित किया।

 चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि इस शिविर में लगभग 138 दाताओं ने रक्त प्रदान किया है, यह रक्त लगभग 400 से अधिक जरूरतमंद व्यक्तियों को जीवन दान दिलाने में मदद कर सकेगा।

 मैं ऐसे रक्त दाताओं के प्रति हृदय से आभार प्रकट करता हूँ।

आवश्यकता की घड़ी में ऐसे उदार एवं सामाजिक व्यक्तियों को चैम्बर द्वारा यथासभव सहयोग प्रदान किया जाएगा ।

 रक्तदान शिविर एवं रक्त दाता सम्मान समारोह कार्यक्रम संयोजक एवं भारत विकास परिषद संपर्क आगरा शाखा के अध्यक्ष श्री अम्मा प्रसाद गर्ग ने बताया कि यह कार्यक्रम नेशनल चैम्बर व भारत विकास परिषद संपर्क आगरा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया है।

कार्यक्रम में रक्त दाताओं ने बढ़-चढ़कर उत्साह दिखाया है, मैं भारत विकास परिषद संपर्क आगरा की ओर से भी उनका हार्दिक आभार प्रकट करता हूं।

 रक्तदान की समस्त व व्यवस्थाएं रोहित सिंघल,अपूर्व मित्तल कोषाध्यक्ष,नितिन गुप्ता कार्यक्रम सहसंयोजक ने संभाली।

सभी रक्त दाताओं को सम्मानित करते हुए उनको रक्तदान का फोटो फ्रेम करके संस्था द्वारा दिया गया।

 इस अवसर पर चैम्बर की ओर से अध्यक्ष राजेश गोयल, कार्यक्रम संयोजक अंबा प्रसाद गर्ग, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोज बंसल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, प्रेमसागर अग्रवाल, महेंद्र कुमार सिंघल, मनीष अग्रवाल, भुवेश कुमार अग्रवाल, श्री किशन गोयल, सलभ शर्मा ,लोकहितम ब्लड बैंक के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल सदस्यों में नारायण बहरानी, नितेश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, मनोज गुप्ता,अशोक गोयल,मयंक मित्तल, सचिन सारस्वत, भारत विकास परिषद संपर्क आगरा कार्यक्रम सह संयोजक नारायण बहरानी,विशी गुप्ता, नितिन झमनानी , ऋतु गर्ग, डॉ.संध्या अग्रवाल,प्रिया गुप्ता,दिशा मित्तल, अजय मनचंदा, सचिन सिंघल, अमित अग्रवाल ,अजीत फौजदार अभिनव भटनागर, सुरेश जैन, रितु गर्ग  मुख्य रूप से उपस्थित थे।