आगरा जीएसटी आयुक्तालय में मनाई गई,जीएसटी की छठवी वर्षगांठ।



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा: 1 जुलाई,जीएसटी आयुक्तालय संजय प्लेस आगरा में जीएसटी की 6वी वर्षगांठ का आयोजन किया गया।

 इस अवसर पर नेशनल चैंबर के पूर्व अध्यक्ष एवं जीएसटी प्रकोष्ठ के चेयरमैन अमर मित्तल ने जीएसटी आयुक्त श्री शरद श्रीवास्तव को नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी आगरा की ओर से जीएसटी प्रणाली के सुचारू संचालन एवं सरकार को टारगेट से भी अधिक राजस्व प्राप्त होने पर बुके से शुभकामनाएं प्रेषित की।उन्होंने बताया कि इस कर की नवीन जीएसटी प्रणाली में प्रारंभ में कुछ दिक्कतें आई थी,अब यह बहुत ही सुचारू रूप से चल रही है। आशा की जाती है कि जीएसटी प्रणाली से सरकार को लक्ष्य से भी अधिक राजस्व की प्राप्ति हो रही है।

उन्होंने मांग की कि अब सरकार को रोजमर्रा की वस्तुओं पर सरकार को कर की दर कम किए जाने पर विचार करना चाहिए।

जीएसटी आयुक्त श्रीवास्तव ने सभी करदाताओं को भरपूर सहयोग हेतु धन्यवाद दिया और कहा कि विभाग से करदाताओं को यथा संभव सहयोग मिलता रहेगा।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष एवं जीएसटी प्रकोष्ठ के चेयरमैन अमर मित्तल पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार गोयल एवं AFMEC अध्यक्ष पूरन डाबर जी तथा अन्य कई संस्थाओं के अध्यक्ष व प्रतिनिधि मौजूद थे।