मोहर्रम की नवी तारीख़ पर,निकाला गया एक अलम का जुलूस।



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा:  28 जुलाई, मोहर्रम की नवी तारीख पर एक अलम का जुलुस आस्ताना-ए-हज़रत मैकश खानकाह-ए- कादरिया नियाज़िया व हज़रत शेख सय्यद मौहम्मद अली शाह कादरी चिश्ती निज़ामी नियाज़ी व हज़रत फैज़ अली शाह कादरी चिश्ती निज़ामी नियाज़ी के आस्ताने से निकाला गया।

 जिसमे हजारों की तादाद में लोगों ने शिरकत फरमाई।जुलुस में मरसीहा खाँ मरसीहा पड़ते चल रहे थे। कम से कम एक दर्जन ढोलों के बजाने वालो का भी जुलूस साथ साथ चल रहा था। साथ मे एक कदावर अलम लेकर चल रहे थे। इस अलम पर लोग मन्नत के धागे बांध कर चूम रहे थे। 

अलम का जुलूस फव्वारा,सिन्धी बाजार,गुड़ की मन्डी, फुल्लट्टी, तिलक बाजार ,पाय चौकी होता हुआ कठरा दबकड्यान में फूलों के ताज़िये पर पहुंचा ।वहाँ अलम चढ़ाया गया और गुलाब के फूल चढ़ाये।

 इस जुलूस में शिरकत करने वालो में हज़रत सय्यद अजमल अली शाह, हज़रत सय्यद शब्बर अली शाह, हज़रत शमीम शाह, महमूद जमा ,इरफान अली सलीम ,हाजी अल्ताफ हुसैन, समी आगाई ,हाजी बुन्दन मियाँ ,हज़रत सय्यद फैज़ अली शाह प्रमुख रूप से शामिल है।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।