एसटीपीआई में वृक्षारोपण की जिम्मेदारी ली,नेशनल चैम्बर ने।



 चैम्बर का प्रतिनिधिमंडल एसटीपीआई पहुंचकर स्थल का करेगा अवलोकन। 

एसटीपीआई के अधिकारियों से वार्ता कर निर्णय लेगा कि कौन कौन से पौधे लगाए जाए. 

वृक्ष लगाने के बाद देखभाल करेगा एसटीपीआई।

3 अगस्त को चैम्बर के स्थापना अमृत महोत्सव के तहत करेंगे वृक्षारोपण।

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा: 25 जुलाई, चैम्बर भवन में चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल की अध्यक्षता में रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं वृक्षारोपण प्रकोष्ठ की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बरसा ऋतू वृक्षारोपण किये जाने पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में वृक्षारोपण हेतु शहर में कई स्थान चिन्हित किये गये।

बैठक में पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल द्वारा सुझाव दिया गया कि हाल ही में शास्त्रीपुरम, आगरा  में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) का निर्माण हुआ है। जिसके परिसर में वृक्षारोपण हेतु काफी स्थान भी उपलब्ध है। जहां पर चार दीवारी होने के कारण वृक्ष सुरक्षित रहेंगे।  एसटीपीआई आगरा 23000 स्क्वायर फीट में बनकर तैयार हो चुका है। इसमें प्लग एण्ड प्ले के आधार पर 102 सीट उपलब्ध हैं। कुल क्षेत्रफल 3263 स्क्वायर फीट, 60 सीट की क्षमता का सभागार उपलब्ध है। 16 कमरे उपलब्ध हैं। एक मंजिला इमारत बनकर तैयार हो चुकी है। प्लग एण्ड प्ले स्पेस 5658 स्क्वायर फीट है। 11 सीटर कॉन्फ्रेंस रूम है।

चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि वृक्षारोपण का कार्य चैम्बर द्वारा किया जायेगा किन्तु वृक्षारोपण के बाद देखभाल का कार्य एसटीपीआई द्वारा किया जायेगा। 

अधिवक्ता के सी जैन द्वारा सुझाव दिया गया कि एसटीपीआई परिसर में सीता, अशोक, कदम्ब, अमलतास आदि प्रकार के पौधे लगाये जाये या फिर एसटीपीआई के अधिकारियों साथ मिलकर तय किया जाए कि कोण कोण से वृक्ष भवन के अनुसार उपयुक्त होंगे।

प्रकोष्ठ चेयरमैन गोपाल खंडेलवाल ने कहा कि कल चैम्बर का प्रतिनिधिमंडल एसटीपीआई पहुंचकर अधिकारियों से यह तय करेगा कि कौन से वृक्ष उपयुक्त होंगे।

तीन अगस्त ऑफ़ चैम्बर के स्थापना अमृत महोत्सव के तहत वृक्षारोपण का कार्य किया किया जायेगा।  

बैठक में चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल,उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोज बंसल, कोषाध्यक्ष योगेश जिन्दल, प्रकोष्ठ चेयरमैन गोपाल खंडेलवाल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, अधिवक्ता के सी जैन, सचिन सारस्वत, मयंक मित्तल, सुशील बंसल, मनीष बंसल, नीरज गुप्ता, रवीन्द्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, महेश वार्ष्णेय,राजीव सक्सेना,अम्बा प्रसाद गर्ग  आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे।