हजरत सैय्यदना अमीर अबुल उलाह का 384 वॉ उर्स में मज़ार शरीफ गुस्ल,संदलमाली व चादर पोसी कार्यक्रम।



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

 स्नान कार्यक्रम (गुस्ल) आगरा।

 26-08-23 हजरत सैय्यदना अमीर अबुल उलाह का 384 वॉ उर्स में मंगल को मज़ार शरीफ गुस्ल, संदलमाली व चादर पोसी कार्यक्रम किए गये।

मजार शरीफ का गुस्ल सज्जादानशीन व मुतवल्ली हजरत सैय्यद मोहत सिम अली अबुल उलाई द्वारा परम्परा अनुसार नायक सज्जाद गान सैय्यद विरासत अली अबुल उलाई , हजरत सैय्यद इशाअत अली अबुल उलाई,हजरत सैय्यद कैफ अली अबुल उलाई, व परिवारजनो सहित कराया गया और संदल व चादर शरीफ पेश कर दरबार- ए- सैय्यना सरकार में मुल्क के अमन चैन एकता भाई चारे की दुआ की गई । सैय्यद मोहतशिम अली अबुल उलाई के अनुसार हज़रत सैय्यदना अमीर अबुल उलाह रह के दादा हजरत ख्वाजा अमीरअब्दुल सलाम रह ने अपने पूरे परिवार के साथ समरकन्द छोड़कर अकबर आजम के शासनकाल मैं हिंदुस्तान पर कदम रखे।

सफर के वक्त हजरत अमीर अब्दुल सलाम रह ने खुदा के हुकुम।

" हजरत सैय्यदना शाह अमीर अबुल उला साहब किबला चिश्ती नक्शबन्दी ऐहरारी कुदुससिर्राहुल अजीज़ रहमातुल्लाह अलैहि" के 384 वें उर्स शरीफ के अवसर पर बड़े ही अदब वा एहतराम के साथ भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर आगरा की जानिब से अध्यक्ष हाजी अल्ताफ हुसैन के नेतृत्व में दरबार -ए- अबुल उला साहब में हाजिर हो कर मज़ार शरीफ पर चादर पोशी एवं गुल पोशी की गई और अपने मुल्क भारत एवं समस्त भारतवासियों की ख़ुशहाली तरक्की और कामयाबी के लिए दुआयें मांगी गईं।

इस कार्यक्रम में  मुख्य रूप से शामिल होने वालों में गुरदयाल सिंह बेदी बॉबी, जॉन पॉल, हाजी आफताब हुसैन, मोहम्मद अकील, बब्बू भाई, इरशाद उद्दीन, अफसर कुरैशी, सलमान शेख, इरशाद खान, शौकत अली, वसीम उद्दीन, व हसनैन अहमद एडवोकेट आदि हैं।

चादर पौशी कार्यक्रम में काकू कव्वाल मन्कवत पढ़ते चल रहे थे।

 कार्यक्रम संयोजक हसनैन अहमद एडवोकेट ने किया।

ज्ञात हो कि दरगाह शरीफ पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से चादर पोशी का कार्यक्रम पहली बार हाजी अल्ताफ हुसैन के द्वारा 1998 में मननीय भगवान शंकर रावत जी के सांसद बनने की ख़ुशी में शुरू किया गया था जो तब से लेकर अब तक निरन्तर जारी है।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।