हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा: 15 अगस्त,77 वें राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कोतवाली क्षेत्र में कोतवाली के समीप झंडा रोहण का कार्यक्रम किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में संबोधित करते हुए,एसीपी डॉ. सुकान्य शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस पर "मिशन सहयोग", मेरी बीट मेरी पहचान, आपका विश्वास के तहत पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया।
यह प्रोजेक्ट अभी एक बीट अफसर को कार्य पर लगाकर आज से शुरू कर दिया है। ध्वजा रोहण के बाद कोतवाली क्षेत्र की महिलाओं से चर्चा करते हुए बीट पुलिसिंग और उसकी जरूरत को समझाया। उन्होंने कहा कि हर दो दिन बाद वो रिव्यू कर सुधार के लिए कार्य करेंगी। जल्दी ही नागरिक और टीम सिविल सोसायटी ऑफ आगरा के साथ बैठक कर, कैसे सोशल मीडिया पर बीट पुलिसिंग पर ज्यादा से ज्यादा सही जानकारी दी जाए। उनका फोकस ट्रस्ट और रिस्पेक्ट बनाने पर रहेगा।
रिपोर्ट-असलम सलीमी।