हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
भोपाल (मध्य प्रदेश) 4 अगस्त, लुधियाना पंजाब,के रहने वाले इंटरनेशनल ज्योतिषी तथा टैरो कार्ड रीडर, राष्ट्रीय सलाहकार, केसरिया जाग्रति वाहिनी,इंदरप्रीत सिंह खुराना ने अष्टधातु निर्मित प्राचीन श्री माँ पीताम्बरा बगलामुखी विग्रह के भव्य दर्शन किए। भोपाल के श्री रविंदर आश्रम ग्राम कोटरा स्थित आयकर कॉलोनी,भोपाल में मौजूद प्राचीन श्री माँ पीताम्बरा बगलामुखी मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष श्री माँ पीताम्बरा पीठाधीश अनन्त श्री विभूषित महन्त श्री रविन्दर दास जी महाराज, श्री रविन्दर दास गौरक्षा सेवा समिति आर्यावर्त,अष्टदर्शन साधू मंडल के राष्ट्रीय संयोजक स्वामी श्री रविंदर दास जीमहाराज ने अपने आशीर्वाद सवरूप इंदरप्रीत सिंह खुराना को माँ पीताम्बरा बगलामुखी जी का स्वरूप फोटो भेंट करके अपना आशीर्वाद दिया।
खुराना जी के साथ उनके साथी ज्योतिषियों,जिसमें ज्योतिष आचार्य अर्चना कपूर जी पंचकूला, ज्योतिष आचार्य अधिवक्ता श्री मति रितु सूद जी चंडीगढ़,आचार्य पंडित श्री सुमित जी हरिद्वार उत्तराखंड से सभी ने माँ बगलामुखी के भव्य मंदिर के दर्शन किए। स्वामी रविंदर दास जी ने खुराना एवं उनके सभी साथियों को आशीर्वाद दिया तथा माँ के भव्य सवरूप भेंट किए।