सौ से अधिक लगाये पौधे एसटीपीआई कैंपस में।
डीएफओ वाइल्ड लाइफ आरुषि मिश्रा द्वारा किया गया पौधारोपण का शुभारम्भ।
कीठम रिसोर्स सेंटर /सूर सरोवर पक्षी बिहार,चम्बल वाइल्ड लाइफ, पटना पक्षी विहार एवं समाना पक्षी विहार पर हुई विस्तृत चर्चा।
सभी पिकनिक स्थलों पर पर्यटक बढ़ाने पर विचार हेतु एक बैठक होगी शीघ्र ।
सूर सरोवर रिसोर्स सेन्टर पर एक बैठक अगले सप्ताह।
पिकनिक स्थलों को बढ़ावा देने में चैम्बर करेगा सहयोग।
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
आगरा: 03 अगस्त,सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) शास्त्रीपुरम आगरा में प्रातः10.00 बजे स्थापना अमृत महोत्सव के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल की अध्यक्षता में रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं वृक्षारोपण प्रकोष्ठ के चेयरमैन गोपाल खंडेलवाल के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में आरुषि मिश्रा (आईएफएस) डीएफओ वाइल्ड लाइफ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रही।
पौधारोपण का शुभारम्भ आरुषि मिश्रा द्वारा किया गया। उसके बाद एसटीपीआई परिसर में 100 पौधे लगाए गए। एसटीपीआई परिसर को देखकर मुख्य अतिथि बहुत प्रसन्न थी। उन्होंने कहा कि उद्योग व्यापार के साथ चैम्बर का पर्यावरण के प्रति लगाव एक सुखद संकेत है।
डीएफओ वाइल्ड लाइफ द्वारा कीठम रिसोर्स सेंटर / सूर सरोवर पक्षी बिहार, चम्बल वाइल्ड लाइफ, पटना पक्षी विहार एटा, समाना पक्षी विहार मैनपुरी के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। कीठम में रिसोर्स सेंटर को जीवंत बनाने के सम्बन्ध में चर्चा की गई। जनसम्पर्क एवं समन्वय प्रकोष्ठ के चेयरमैन मनीष अग्रवाल ने कहा कि कीठम रिसोर्स सेंटर को जीवंत बनाया जाये इसके लिए टिकट ऑनलाइन उपलब्ध हों और इसकी विस्तृत जानकारी भी ऑनलाइन उपलब्ध हो। अधिवक्ता किसी जैन ने कहा कि सभी पिकनिक केंद्रों पर नौका बिहार की सुविधा होनी चाहिए। जिससे पर्यटक पक्षी बिहार में पक्षियों,वाइल्ड लाइफ केंद्र पर जल जीवों का नजदीकी से अवलोकन कर आनन्द ले सकें।
रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं वृक्षारोपण प्रकोष्ठ के चेयरमैन गोपाल खंडेलवाल ने कहा कि सुरकुटी पर नेत्रहीन बच्चों के लिए अलग से रास्ता होना चाहिए। क्योंकि वहां अभिभावक मिलने के लिए आते जाते हैं। उनके आवागमन में कोई रुकावट न हो। ई-रिक्शा की व्यवस्था होनी चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारम्भ किये जाये। चर्चा के बाद डीएफओ वाइल्ड लाइफ ने कहा कि इन व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में एक विस्तृत बैठक शीघ्र चैम्बर के साथ की जायेगी। रिसोर्स सेंटर कीठम के लिए एक बैठक अगले सप्ताह रिसोर्स सेंटर पर ही रखी जायेगी।
बैठक में चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल , उपाध्यक्ष मनोज बसंल, कोषाध्यक्ष योगेश जिन्दल, प्रकोष्ठ चेयरमैन गोपाल खंडेलवाल, जनसम्पर्क एवं समन्वय प्रकोष्ठ चेयरमैन मनीष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, सदस्यों में अधिवक्ता के. सी. जैन, सचिन सारस्वत, मयंक मित्तल, रवीन्द्र अग्रवाल, सुशील बंसल, महेश वार्ष्णेय, संजय गोयल तथा एसटीपीआई के उपनिदेशक प्रकाश कुमार मुख्य रुप से उपस्थित थे।