लायंस क्लब आगरा विशाल ने किया,वृक्षारोपण कार्यक्रम।

   

                 

                       

                     



हिन्दुस्तान वार्ता।ब्युरो

आगरा 20 अगस्त,लायंस क्लब ऑफ आगरा विशाल द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम लायंस क्लब चैरिटेबल सोसायटी अरतौनी आगरा पर आयोजित किया गया।

 आयोजन में एडिशनल कमिश्नर ऑफ़ पुलिस श्री केशव चौधरी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

कार्यक्रम के आरंभ में लायंस क्लब  आगरा विशाल के अध्यक्ष रविंद्र कुमार अग्रवाल ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया।

तत्पश्चात लायन सुशील गुप्ता द्वारा सभी आगंतुकों को लायंस क्लब का विशाल आगरा का परिचय दिया गया। उन्होंने बताया कि लायंस क्लब ऑफ आगरा विशाल की स्थापना 1977 में हुई थी, क्लब को लगभग 46 वर्ष पूरे हो चुके हैं और आज क्लब में लगभग 101 सम्मानित सदस्य हैं। 

जहां वृक्षारोपण का आज कार्यक्रम रखा गया है वह लाइंस क्लब समिति की जमीन है, जिस पर इस वर्ष में कोई बड़ी चैरिटेबल एक्टिविटी की योजना है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एमजीएफ लायन सुनील बंसल ने लायंस क्लब ऑफ आगरा विशाल द्वारा किए जाने वाले वृक्षारोपण अभियान पर प्रकाश डाला। 

मुख्य अतिथि श्री केशव चौधरी ने वृक्षों की महत्ता बताते हुए कहा कि वृक्षों के बिना जीवन की परिकल्पना करना असंभव है अतः हर एक व्यक्ति को वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए। वृक्षों की महत्ता को ध्यान में रखते हुए,हमारे धर्म में वृक्षों के पूजन का भी विधान है।

लायंस क्लब ऑफ विशाल द्वारा इस अवसर पर 100 से अधिक पोधे लगाकर वृक्षारोपण किया गया। 

इस अवसर पर लायंस क्लब ऑफ विशाल द्वारा लाइंस चैरिटेबल सोसायटी को एक घास काटने की मशीन भेंट की गई।

कार्यक्रम का सफल संचालन क्लब के सचिव लायन राकेश अग्रवाल,सी ए द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन लायन अजय बंसल द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि की धर्मपत्नी श्रीमती प्राची चौधरी, ला.अनूप गुप्ता, ला.अजय गुप्ता, ला.सुशील अग्रवाल, ला. आलोक अग्रवाल, ला. संजय बंसल, ला. सुनील बंसल, ला. चंदर महेश्वरी, ला. संजीव अग्रवाल, श्रीमती नीति अग्रवाल,अर्चना अग्रवाल, अंजू अग्रवाल,उर्मिल आदि के साथ लगभग 90 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया।