आगरा मंडल व्यापार संगठन एवं विधिक माप विज्ञान विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन।



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। आगरा मंडल व्यापार संगठन के व्यापारी नेताओं ने बांट एवं माप विभाग के अधिकारियों के साथ होटल विजय विलास,दयालबाग में एक बैठक में भाग लिया। बैठक में बांट एवं माप विभाग के सहायक नियंत्रक श्री सौरभ श्रीवास्तव जी ने उपस्थित व्यापारियों व उपभोक्ताओं को नई नई जानकारी दी और बताया कि बांट-माप के सत्यापन के लिए अब ऑनलाइन आवेदन भी किये जा सकेंगे।

 बैठक का मुख्य उद्देश्य व्यापार संगठन एवं विभाग से लाइसेंस प्राप्त विक्रेता, निर्माता, मरम्मतकर्ताओ के माध्यम से ऑनलाइन सुविधाओं के व्यापक प्रचार प्रसार करना था।

श्री सौरभ श्रीवास्तव जी ने बताया कि लाइसेंस प्राप्तकर्ताओ से पूर्व की भांति कार्य कराया जाता रहेगा।

बैठक में वरिष्ठ निरीक्षक सिद्धार्थ शंकर राय ने बताया कि व्यापारियों की सुविधाओं को दृष्टिगत सरकार ने निर्देश पर विभाग द्वारा निर्गत किए जाने वाले लाइसेंस, बाँट-माप तोल उपकरणों के सत्यापन,पैकिंग रजिस्ट्रेशन आदि सुविधाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है। कोई भी व्यापारी विभाग के ऑनलाइन पोर्टल www.deparment of legal metrology.up.nic.in एवं निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से उक्त सुविधाओं हेतु आवेदन कर सकते हैं।

  उन्होंने यह भी बताया कि बाट माप एवं तोल उपकरणों के सत्यापन हेतु विभाग से लाइसेंस प्राप्त मरम्मत कर्ताओं के द्वारा भी पूर्व की भांति कल कराया जाता रहेगा।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने व्यापारियों एव उपभोक्ताओं की जिज्ञासा को शांत किया एवं उनके सवालों का जवाब देकर उनको पूर्ण रूप से संतुष्ट किया। बैठक का संचालन डॉ. चेतन अग्रवाल ने किया।

 बैठक में विभाग के अधिकारी सर्वश्री सौरव श्रीवास्तव सहायक नियंत्रक आगरा मंडल आगरा, जिला प्रभारी रतन विक्रम वरिष्ठ निरीक्षक विधिक माफ दीवानी कचहरी आगरा, वरिष्ठ निरीक्षक श्री सिद्धार्थ शंकर राय कालिंदी विहार प्रथम प्रयोगशाला आगरा, वरिष्ठ निरीक्षक श्री उमेश कुमार साकेत कॉलोनी शाहगंज आगरा, निरीक्षक गण उपेंद्र सिंह चौहान, श्रीमती अर्चना गुप्ता, श्री शिवराज सिंह, श्री जितेंद्र झा एवं श्री अतुल प्रताप सिंह के अतिरिक्त लाइसेंसी मरम्मतकर्ता की ओर से गुरु दयाल सक्सेना, मनोज सक्सेना, नरेंद्र सिंह वर्मा, राजेंद्र वर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, संजय शर्मा, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, महेंद्र सिंह, खेमचंद, कुलदीप शर्मा एवं आगरा मंडल व्यापार संगठन के सर्वश्री पवन बंसल, त्रिलोकचंद शर्मा, राजेश गोयल, कृष्ण कुमार गोयल, सुरेश चंद्र गर्ग, दुर्ग विजय सिंह भैया, सलीम जब्बार, प्रकाश अग्रवाल, चरणजीत टिम्मा, रचित सराफ, राजकुमार अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, श्रीमती सरिता गौतम एवं श्रीमती नीतू अग्रवाल आदि उपस्थित हुए।