नेशनल चैम्बर ने शिक्षक दिवस पर,बैकुंठी देवी पी.जी.कॉलेज की पू.वरिष्ठ शिक्षिका का किया सम्मान।



 इस शुभ अवसर पर 10 कन्याओं को किर्लोस्कर ग्रुप तथा 2 कन्याओं को नेशनल चैम्बर द्वारा अध्ययन हेतु प्रदान की नकद धनराशि।

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा: 5 सितम्बर, दोपहर 12 बजे होटल क्लार्क शिराज में नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एण्ड कॉमर्स, यूपी, आगरा एवं कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन आगरा के तत्वाधान में कारखानों में कार्यरत कर्मचारियों की कन्याओं हेतु, किर्लोस्कर ग्रुप द्वारा 10 कन्याओं को तथा नेशनल चैम्बर द्वारा 2 कन्याओं - कुमारी कनिश्का एवं कुमारी मुस्कान को अध्ययन हेतु फीस, ड्रेस साइकिल आदि के लिए नकद धनराशि प्रदान की गयी। 

आज 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर बैकुंठी देवी पी जी कॉलेज की सेवानिवृत्त,वरिष्ट शिक्षिका डॉ. विजय लक्ष्मी शर्मा का सम्मान किया गया।  

 डॉ. विजय लक्ष्मी शर्मा बैकुंठी देवी पीजी कॉलेज से 2007 में वरिष्ठ शिक्षिका से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने प्रारम्भ से ही (1965 से) अध्यापन का कार्य शुरु कर दिया था। उनका पीएचडी कार्य प्रकाशित हो चुका है तथा 10 विद्यार्थियों ने उनके दिशा निर्देशन में पीएचडी की है। 

इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश गोयल, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष मनोज बंसल, कोषाध्यक्ष योगेश जिंदल, सदस्य अशोक गोयल,अजय शर्मा, किर्लोस्कर कम्पनी दिल्ली के महाप्रबंधक संजय ग्रोवर एवं राजेश भाटिया उपस्थित थे।