श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के,प्रथम"प्रकाश पर्व"के उपलक्ष्य में कीर्तन दरबार 16 सितंबर को।



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा:15 सितम्बर, सिक्ख समाज की धार्मिक नुमायंदा केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान के तत्वाधान मे कीर्तन दरबार 16 सितंबर को शाम 7 बजे से रात्रि 9.30 बजे तक, गुरूद्वारा माईथान पर होगा। जिसमे सिक्ख समाज की शान वीर महेंद्र पाल सिंह,भाई बिजेंद्र सिंह हजूरी रागी एवं स्त्री सिंह सभा माईथान दी बीबिया अपने कीर्तन से संगत को निहाल करेंगी, साथ ही इस अवसर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 1*1 इंच के पुरातन स्वरूप  एवं हस्त लिखित स्वरूप के दर्शन, संगत को कराये जायेंगे।

यह जानकारी समन्वयक बंटी ग्रोवर ने दी।

गुरुद्वारा प्रधान सरदार कंवल दीप सिंह एवं मुख्य ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने सभी गुरु नानक लेवा संगत को भाग लेने की अपील की।