सी॰आई॰एस॰सी॰ई॰ राष्ट्रीय फ़ुटबॉल टूर्नामेंट-2023-2024 का हुआ भव्य शुभारंभ।

 


हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा: सेन्ट जॉर्जिस स्कूल यूनिट-॥ में गुरुवार दिनांक 26.10.2023 को (सी .आई.एस .सी. ई. ) राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट-2023-2024 का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मोस्ट रेवरेंट विजय कुमार नायक ( मॉडरेटर ऑफ़ द चर्च ऑफ़ नॉर्थ इंडिया )

एवं विद्यालय के चेयरमैन डा॰ पी॰ पी॰ हाबिल (विशप डायसिस आगरा),नितिन विलियम्स (प्रधानाचार्य ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल झाँसी , ज़ोनल कॉडिनेटर ऑफ़ यू॰पी॰ एवं यू॰के॰),डॉ॰ सुधीर जोशी ( रीजनल सेक्रेटरी ऑफ़ यू॰पी॰ एवं यू॰के॰) , सीमा सपरू ( प्रधानाचार्य हेरिटेज स्कूल कलकत्ता) विद्यालय प्रांगण में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आरम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष पॉल हाबिल एवं उपस्थित सम्मानित एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित करके किया।

 इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य व विद्यालय के प्रबंधक द्वारा मुख्य अतिथियों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में शहर के अग्रणीय विद्यालयों के माननीय प्रधानाचार्य,शिक्षागण एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत धुन के साथ की गई, जिसमें (बैग पाइपर बैंड) स्कूल के विद्यार्थियों ने बैंड बजाया । विद्यालय के छात्रों द्वारा एक स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया।

उद्घाटन समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए । विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य भी प्रस्तुत किए गए जिन्होंने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया । छात्रों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया । शानदार प्रस्तुतियों ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया ।

इस सी॰आई॰एस॰सी॰ई॰ राष्ट्रीय फ़ुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में सभी प्रतिभागी टीमें विद्यालय प्रांगण में उपस्थित रही ।

इन सभी टीमों का नेतृत्व विद्यालय के पी॰टी॰आई॰ श्रीमती प्रतिभा रावत जैन एवं श्रीमान संजीव कपूर के मार्गदर्शन में हुआ । कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के संगीत शिक्षक पंकज शर्मा के द्वारा किया गया।कार्यक्रम की संचालिकाएँ अंशु तिवारी , रितु पसरीचा, लीना मखीजा, दीपाली नाथ, मीनी वर्मा,मीनाक्षी कुमार, मीतू अग्रवाल,युक्ति कपूर एवं अरुणिमा लाल रहीं। 

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य माननीय आशीष पॉल हाबिल द्वारा दिया गया ।उन्होंने इस समारोह को सफल बनाने के लिए छात्रों के प्रयासों की सराहना के साथ-साथ सभी आगंतुकों एवं शिक्षकों के प्रति आभार भी व्यक्त किया।