21 अक्टूबर को श्रीमद्भागवत कथा में लगेगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर।



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। फतेहाबाद रोड स्थित राज देव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में 21 अक्टूबर को नेत्र रोग शिविर का आयोजन किया जाएगा। समाजसेवी व कथा आयोजक संतोश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमद्भागवत कथा में 21 अक्टूबर को सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक निशुल्क नेत्र रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें एसएन मेडिकल कालेज के वरिष्ठ डॉक्टर ग्रामीण मरीजों का प्ररीक्षण करेंगे। शिविर में पहुंचने वाले मोतियाबिन्द के मरीजों का संतोष शर्मा जी द्वारा निशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। निशुल्क चश्मों का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर नेत्रदान,अंगदान व देह दान के लिए इच्छुक लोगों से संकल्प पत्र भी भरवाए जाएंगे।